/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/21/87-Accident.jpg)
जबलपुर में ट्रक चाय दुकान में घुसा, 8 की मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदता हुआ चाय की एक दुकान में जा घुसा। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल हुए हैं।
दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराते हुए हंगामा किया और पुलिस पर भी पथराव किया गया। हालात पर काबू पाने के लिए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंडला-जबलपुर मार्ग पर बरेला थाना क्षेत्र के शारदा मंदिर तिराहे पर बुधवार की सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदता हुआ एक चाय दुकान में घुस गया। ट्रक की चपेट में कई लोग आ गए।
#MadhyPradesh: Locals torched a police vehicle in Jabalpur's Barela after a truck rammed into a house and a shop. 8 people lost their lives and 4 people were injured in the incident. pic.twitter.com/vVTI4nBt3K
— ANI (@ANI) February 21, 2018
पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि इस हादसे में मृतकों की संख्या अब तक आठ हो चुकी है।
और पढ़ें: बिजनौर के नूरपुर से BJP MLA लोकेंद्र की सड़क हादसे में मौत
पुलिस के अनुसार, दुकान में घुसने के बाद ट्रक पलट गया। ट्रक के नीचे भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। ट्रक को हटाया जा रहा है, उसके बाद ही मृतकों और घायलों की वास्तविक संख्या का पता चल सकेगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह का समय होने के कारण जहां तिराहे पर कई लोग खड़े थे, वहीं विद्यालय जाने के लिए बच्चे भी मौके पर थे। इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका बनी हुई है।
और पढ़ें: सचिव पिटाई मामला- AAP MLA अमानतुल्लाह खान ने किया सरेंडर
Source : IANS