एमपी: पति-पत्नी और बेटी की गोली की मारकर हत्या, घर में मिले तीनों के शव

मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के राजीव नगर में एक दंपति और उनकी बेटी के शव उनके घर में मिले. जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि राजीव नगर में गोविंद सोलंकी (50), उनकी पत्नी शारदा (45) और उनकी बेटी (21) के शव बृहस्पतिवार को उनके घर में मिले.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
हत्या

एमपी: पति-पत्नी व बेटी की गोली की मारकर हत्या( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के राजीव नगर में एक दंपति और उनकी बेटी के शव उनके घर में मिले. जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि राजीव नगर में गोविंद सोलंकी (50), उनकी पत्नी शारदा (45) और उनकी बेटी (21) के शव बृहस्पतिवार को उनके घर में मिले. तीनों की गोली मारकर हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने सोलंकी के घर में कोई हलचल नहीं होने पर वहां जाकर देखा तो दंपति और उनकी बेटी खून में लथपथ मृत अवस्था में दिखे.

Advertisment

पुलिस को गुरुवार को सूचना मिली थी कि दिलीप खाचरौद रोड पर कच्चे रास्ते से जा रहा है. तभी पुलिस की STF मौके पर पहुंची. पुलिस ने दिलीप देवल को चेतावनी दी और उसे सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन दिलीप ने फायरिंग शुरू कर दी इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दिलीप को गोली लगी और उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. 

और पढ़ें: बिछड़ा परिवार तलाशने हफ्ते भर के सफर पर रवाना होगी पाकिस्तान से लौटी गीता

पुलिस को संदेह है कि अज्ञात आरोपी ने बुधवार को देव उठनी एकादशी के पर्व पर लोगों द्वारा चलाए गए पटाखों की आवाज के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया. तिवारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस जांच में लिया गया है. प्राथमिक तौर पर ऐसा लगता है कि आरोपी पीड़ित परिवार को जानते थे और घर की स्थिति से भी परिचित थे. अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले का खुलासा करने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है. 

Source : Bhasha

मध्य प्रदेश रतलाम Ratlam madhya-pradesh रतलाम मर्डर केस Triple Murder Case क्राइम न्यूज Crime news ट्रिपल मर्डर केस Ratlam Murder Case
      
Advertisment