मध्य प्रदेश: डिंडौरी में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप वैन पलटने से 14 की मौत, 21 लोग घायल

यह हादसा बड़झर घाट उतरते समय पिकअप वैन की ब्रेक फैल होने की वजह से हुआ. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
road accident

डिंडौरी में हादसा( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के डिंडौरी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. पिकअप वैन पलटने से 14 की मौत हो गई है, जबकि 21 लोग घायल हो गए.सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सभी लोग सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने शहपुरा थाना इलाके के अमाही देवरी गांव से मसूरघुघरी थाना स्थित एक गांव में गए थे. कार्यक्रम से लौटते वक्त शहपुरा थाना और बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत बड़झर के घाट के पास बेकाबू पिकअप वाहन का ब्रेक फेल हो गया और वाहन 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा. इसमें 10 से अधिक लोगों की मौत तो मौके पर ही हो गई. वहीं, 4 घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह हादसा बड़झर घाट उतरते समय पिकअप वैन की ब्रेक फैल होने की वजह से हुआ. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.  

Advertisment

Source : News Nation Bureau

dindori road accident dindori mp Madhya Pradesh Police madhya-pradesh madhya-pradesh-news
      
Advertisment