मध्य प्रदेश में अब विधानसभा के साथ ही विधान परिषद भी होगी. सरकार ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी हैं. इसके गठन के संबंध में पहली बैठक 29 अक्टूबर को होगी. इसमें मुख्य सचिव एस आर मोहंती सामान्य प्रशासन, वित्त, विधि विधायी और विधानसभा के अफसरों से इसके गठन पर चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें- तीसरी शादी के लिए किया नाबालिग साली का अपहरण, आरोपी गिरफ्तार
सरकार विधान परिषद का प्रस्ताव पहले विधानसभा से पारित कराएगी. इसके बाद इसे लोकसभा भेजेगी. जहां से मंजूरी के बाद विधान परिषद का गठन होगा. शुरुआती प्रस्ताव के मुताबिक परिषद में 75 से 80 सदस्य होंगे. इसका अलग सचिवालय होगा. इसके सदस्यों के वेतन पर आने वाला खर्च अतिरिक्त होगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो