मध्य प्रदेश में चल रही उथल-पुथल के बीच BJP ने प्रदेश के बड़े नेताओं को दिल्ली तलब किया

राज्य के यह नेता पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं.

राज्य के यह नेता पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Jagat Prakash Nadda

Jagat Prakash Nadda( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. राज्य के यह नेता पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को दिल्ली बुलाया गया है. दोनों नेता देर रात दिल्ली के लिए रवाना हुए. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले से ही दिल्ली में हैं.

यह भी पढ़ें- रामबाई का अजब बयान, 'झूठ बोलूंगी नहीं और सच बताउंगी नहीं'

Advertisment

सूत्रों की माने तो बीजेपी के कुछ विधायकों के कांग्रेस के साथ संपर्क में होने की खबरों से आलाकमान चौकन्ना है, वहीं कांग्रेस की स्थिति पर मंथन जारी है. आगामी समय में पार्टी का क्या रुख रहे और किस दिशा में आगे बढ़ा जाए इस पर आगामी रणनीति बनाई जाएगी.

Source : IANS

MP
Advertisment