मध्य प्रदेश : बिजली कटने से दुखी किसान ने दी जान देने की कोशिश, जानिए कमलनाथ ने क्या किया

बोले कमलनाथ जांच में दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बोले कमलनाथ जांच में दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई की जाएगी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : बिजली कटने से दुखी किसान ने दी जान देने की कोशिश, जानिए कमलनाथ ने क्या किया

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के एक किसान बिजली कनेक्शन कटने से दुखी होकर जहरीला पदार्थ खा लिया. इस मामले को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं. कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बिजली विभाग के अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लें. जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ग्राम बेहटा निवासी अवध नारायण के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया. जिससे आहत किसान ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जब यह मामला मुख्यमंत्री के पास पहुंचा तो उसने जांच के निर्देश दिए. उन्होंने बिजली विभाग को कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.

Advertisment

क्या पीड़ित किसान की सुनवाई नहीं हुई

क्या किसान का बिजली का बिल अधिक आया

क्या उसे जानबूझकर परेशान किया गया

यह भी पढ़ें - कनाडा : बस दुर्घटना के लिए प्रवासी भारतीय को 8 साल की जेल

इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विद्युत विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश भर में कहीं भी किसी भी आम नागरिक और किसान की अधिक बिजली बिल संबंधी कोई भी शिकायत हो तो तत्काल उस का निराकरण किया जाए. आम नागरिक और किसान भाइयों को अधिक बिजली बिल संबंधी शिकायतों को लेकर बिजली विभाग के कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Farmer Kamalnath Electricity madhya pradesh bijli vibhag
Advertisment