/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/05/loot-97.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
मध्य प्रदेश में नरसिंहपुर जिले में स्थित सेंट्रल बैंक में लूट की एक वारदात बैंक कैशियर की समझदारी से टल गई. सोमवार दोपहर ढाई बजे एक युवक मुंह पर गमछा बांधे बैंक में घुसा और उसने बंदूक निकालकर बैंक में मौजूद लोगों को डराने की कोशिश की. फिर वह कैश काउंटर पर पहुंचा और कैशियर को धमकाते हुए रुपये देने को कहा. बैंक कैशियर ने समझदारी दिखाते हुए तिजोरी के बगल में लगा सायरन का स्विच दबा दिया. सायरन की आवाज सुनते ही लुटेरा बैंक से भाग खड़ा हुआ.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : बिना बिल्डिंग के चल रहा यहां स्कूल, अधिकारी बोले जानकारी नहीं
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंककर्मियों से पूछताछ की और सीसीटीवी में दर्ज फुटेज को खंगाला. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
Source : News State