मध्य प्रदेश : घर में रखा था महिला का शव और प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर

लेकिन इस अभियान की कटनी में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. कटनी में प्रशासन ने क्रूरता की हद पार कर दी है.

लेकिन इस अभियान की कटनी में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. कटनी में प्रशासन ने क्रूरता की हद पार कर दी है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश : घर में रखा था महिला का शव और प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ अपनी नजर लगातार टेढ़ी किए हुए है और 'ऑपरेशन क्लीन' चला रही है. लेकिन इस अभियान की कटनी में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. कटनी में प्रशासन ने क्रूरता की हद पार कर दी है. दरअसल बीते शनिवार को कटनी जिले के स्लीमनाबाद में माफिया दमन दल ने सरकारी जमीन पर बने कई कच्चे-पक्के मकान तोड़ दिए और इस कड़ाके की ठंड में गरीबो को बेघर कर दिया. जिस वक्त माफिया दमन दल यह कार्यवाही कर रहा था, उस दिन एक घर में एक महिला की मौत हो गई थी और शव घर मे रख था. परिवार ने अधिकारियों और कर्मचारियों से मिन्नत की कि क्रियाकर्म की मौहलत दे दीजिए, उसके बाद वह घर खाली कर देंगें, लेकिन किसी ने एक न सुनी और घर पर बुलडोजर चला दिया.

Advertisment

यह घटना तब सामने आई जब कड़ाके की ठंड में बेघर हुए लोगो से मीडिया कर्मी मिलने पहुंचे. बता दें, ये वो गरीब लोग हैं, जिनके मकान चार पांच दिन दिन पहले भूमाफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही के नाम बुलडोजर चला कर जमीदोज कर दिए गए. ठिठुरन भरी ठण्ड में इन परिवारों को कटनी जिला प्रशासन ने पहले बेघर कर दिया है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में सामने आया दो मंत्रियों का नाम

परिवार के सदस्य शकुन बाई चौधरी ने बताया कि जिस दिन प्रशासन घर तोड़ने पहुंचा था उस दिन उनकी सास का निधन हो गया था शव घर पर ही रखा था. हमने अधिकारियों से बार-बार मिन्नते करी, लेकिन बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई. निर्दय और निष्ठुर प्रशासन ने अंतिम संस्कार तक का मौका नही दिया और मकान तोड़ दिया. जिसके बाद कड़ाके की ठंड में परिवार के लोगों ने पेड़ के नीचे आग जलाकर रात काटी. इन लोगों के सिर से छत तो गई साथ ही खाने के भी लाले पड़े हुए हैं. हालांकि इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.

Source : News State

Kamal Nath katani
      
Advertisment