गांव वालों ने रिटायर्ड टीचर को बनाया दूल्हा, जानें क्या है पूरा मामला

सेवानिर्वत हुए शिक्षक को गांव वालों ने ऐसी विदाई दी जैसे किसी की शादी हो रही हो.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
गांव वालों ने रिटायर्ड टीचर को बनाया दूल्हा, जानें क्या है पूरा मामला

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्यप्रदेश के बैतूल में एक शिक्षक की विदाई अनोखे तरीके से की गई जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है. सेवा निर्वत हुए शिक्षक को गांव वालों ने ऐसी विदाई दी जैसे किसी की शादी हो रही हो. दरअसल बैतूल जिले के मुलताई तहसील के गांव पंडरी ढाना के सरकारी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ हेड मास्टर टीसी सेवतकर 30 नवम्बर यानी आज रिटायर्ड हो रहे हैं. उनके रिटायरमेंट को लेकर गांव वालों ने एक दिन पहले शक्रवार को ही उन्हें विदाई देदी. स्कूल में आयोजित किये गए विदाई समारोह में पहले हेडमास्टर टीसी सेवतकर को दूल्हे के जैसा साफा पहनाया गया और उसके बाद पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश पुलिस ने किया मृत पुलिस अधिकारी का तबादला, उठ रहे सवाल

कार्यक्रम में बच्चों ने आदिवासी बेशभूसा में आदिवासी नृत्य किया. कार्यक्रम के बाद उन्हें घोड़े पर बैठाकर बारात के रूप में पूरे गांव में घुमाया गया. ग्रामीणों ने अपने- अपने घरों के सामने खड़े होकर हेडमास्टर का तिलक लगा कर स्वागत किया जैसे किसी दूल्हे का होता है. बारात में ढोल धमाके की थाप पर लोग नाचते नजर आए. साथ ही आतिशबाजी भी चलाई गई. ग्रामीणों का कहना है कि हेडमास्टर टीसी सेवतकर बहुत अच्छे शिक्षक हैं उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर हमेशा ध्यान दिया और साथी अध्यापकों से उनका बहुत ही लगाव था. लोगों ने बताया कि अध्यापक हमेशा संघर्ष एवं अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं.

Source : Rajesh bhatia

farewell MP News teacher
      
Advertisment