/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/02/digvijaya-singh-congress-67.jpg)
Senior congress Leader Digvijay Singh( Photo Credit : फाइल फोटो)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कोरोना की चपेट में आ गए हैं. शुक्रवार को उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और वो होम आइसोलेशन में हैं. दिग्विजय सिंह ने लिखा, 'मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूं. कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें. बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह दमोह उपचुनाव के दौरान हुए चुनावी प्रचार में शामिल हुए थे. वहीं उनके अलावा चुनाव प्रचार में उपस्थित हुए और अन्य कई नेता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
मेरी कोविड जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। फ़िलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूँ। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 16, 2021
दिग्विजय सिंह के अलावा चुनाव प्रचार में जुटे कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन और कांग्रेस के दमोह जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
Source : News Nation Bureau