मध्य प्रदेश : एक युवती में संक्रमण की पुष्टि के बाद राजधानी की सीमाएं सील

इसके चलते मध्य प्रदेश में राजधानी को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए गए हैं.

इसके चलते मध्य प्रदेश में राजधानी को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए गए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
covid 19 56 3

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

चीन के बुहान शहर से निकले कोरोना वायरस ने अब तेजी से भारत में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इसके चलते मध्य प्रदेश में राजधानी को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए गए हैं. वहीं रविवार को ही एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद शहर की सीमाएं सील कर दी गई हैं. 31 मार्च तक सभी सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा जा चुका है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खौफ से पाकिस्‍तान में आया ब्राइडल मास्‍क, दुल्हन की पोशाक से मैचिंग

इन 8 जिलों को किया जा चुका है लॉकडाउन

प्रदेश के 8 जिलों जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और बैतूल को लॉकडाउन किया जा चुका है. भोपाल को मिलाकर अब प्रदेश के 9 जिले लॉकडाउन हो चुके हैं. रविवार सुबह भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल आई एक युवती में कोरोनावायरस के प्रारंभिक लक्षण पाए गए थे. शुरुआती जांच के बाद युवती को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

विमान को किया गया आइसोलेट

युवती के अलावा विमान में उसके आसपास बैठे 6 अन्य यात्रियों को भी आइसोलेट किया गया है. युवती की जांच के बाद पूरे प्लेन को सैनिटाइज किया गया. इसके चलते विमान ने करीब 45 मिनट की देरी से पुणे के लिए उड़ान भरी. भोपाल में कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली है. रविवार शाम तक आदेश जारी हो सकता हैं. कमलनाथ ने कहा कि कोरोना से लोगों को बचाने के लिए किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए.

Source : News State

bhopal lockdown corona MP
      
Advertisment