/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/19/pjimage-3-79.jpg)
मध्य प्रदेश का है मामला( Photo Credit : News State)
मध्य प्रदेश से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार प्रदेश के खांड के शहडोल में एक प्राथमिक विद्यालय बिना किसा बिल्डिंग के ही चल रहा है. इस मामले पर जिला के शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, उन्होंने कहा कि जिले के अधिकांश स्कूलों में निमार्ण कार्य चल रहा है. यदि कोई भवन विहीन विद्यालय है, तो हम इसके लिए एक निर्माण का प्रयास करेंगे ".
Madhya Pradesh: A primary school in Khand, Shahdol is functioning without a building.District Education Officer says,"I'm not aware of it. Buildings have been constructed for most of the schools in district.If there is a school without building,we'll try to construct one for it". pic.twitter.com/JTJLzKvbVx
— ANI (@ANI) February 19, 2020
Source : News State