मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार, इन जिलों में हाई अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार, इन जिलों में हाई अलर्ट जारी

प्रतीकात्मक फोटो।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई है. गुरुवार को भी राजधानी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, वहीं कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- क्या आपको सुषमा स्वराज का मध्य प्रदेश से यह खास नाता पता है

राज्य में बारिश के चलते गर्मी और उमस का असर भी कम हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने शक्तिशाली सिस्टम के चलते राज्य में बारिश हो रही है.

यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. वहीं, कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बीते 24 घंटों के दौरान गुना में 114.8 मिलीमीटर, खंडवा में 137, खरगोन में 106.5 मिलीमीटर, उज्जैन में 46 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 101 मिलीमीटर, जबलपुर में 111 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के बड़े नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया भी अब मोदी सरकार के साथ, 370 हटाने के फैसले को सराहा 

राज्य में हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.6, ग्वालियर का 25.3 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24 सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- ई-टेंडर घोटाले में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के करीबी पर बड़ी कार्रवाई, ईओडब्ल्यू ने दर्ज की FIR 

वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 25.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 32 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहा.

Source : IANS

high-alert madhya-pradesh-news Rain Madhya Pradesh weather
      
Advertisment