मध्यप्रदेश लोक निर्माण (Madhya Pradesh PWD) एवं उज्जैन (Ujjain) के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मां गंगा से झूठ बोलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कानपुर में सजा मिली." उज्जैन में तीन दिवसीय राष्ट्रीय जल सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ.
आयोजनकर्ताओं की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सम्मेलन के उद्घाटन मौके पर मंत्री वर्मा ने कहा, "मां गंगा से झूठ बोलने की सजा प्रधानमंत्री को कानपुर में मिली. देश की नदियां देवियों के समान हैं और गंगा तो हम सबकी मां है. इसलिए ऐसी पवित्र मां से झूठ नहीं बोलना चाहिए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली का जामिया नगर जल रहा था और पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक 'फोटो-शूट' में मशरूफ थे
पिछले दिनों कानपुर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री का पैर सीढ़ी से टकरा गया था, जिससे उनका संतुलन बिगड़ा था. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस मौके पर जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस देश में नदियों के साथ जो अन्याय हुआ है, वह 21वीं सदी के लिए सबसे बड़ा संकट है.
उन्होंने कहा कि नदियों को हम माई कहते हैं, लेकिन उनसे कमाई करते हैं. यह नदियों के साथ एक धोखा है.उद्घाटन कार्यक्रम में 'जल जन जोड़ो' अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बालकृष्ण शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: UP: मऊ में नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, भीड़ ने थाना फूंकने की कोशिश की
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गंगा बैराज की सीढ़ियां चढ़ते वक्त अचानक फिसल गए थे. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक के सिलसिले में यहां पहुंचे थे. गंगा बैराज की सीढ़ियों पर वह अचानक गिर गए. पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों ने तुरंत पीएम को संभाला. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी.
HIGHLIGHTS
- मध्यप्रदेश लोक निर्माण (Madhya Pradesh PWD) एवं उज्जैन (Ujjain) के प्रभारी मंत्री वर्मा ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है.
- मंत्री वर्मा ने कहा, "मां गंगा से झूठ बोलने की सजा प्रधानमंत्री को कानपुर में मिली.
- मंत्री वर्मा ने कहा कि देश की नदियां देवियों के समान हैं और गंगा तो हम सबकी मां है. इसलिए ऐसी पवित्र मां से झूठ नहीं बोलना चाहिए.
Source : IANS