मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में रैली जुलुस और धरना प्रदर्शन पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किये हैं. इसी को लेकर कलेक्टर परिसर के विवेकानन्द सभागृह में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड के निर्देशन में आला अधिकारियो को धारा 144 को लेकर दिशानिर्देश जारी किए गए.
यह भी पढ़ें- भू-माफिया की कोठी में कुर्की करने पहुंचे अधिकारियों ने जब देखा अंदर का नजारा तो रह गए दंग
इस दौरान खरगोन कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड ने बताया की समाज में अमन चैन शान्ति भाव से शासन के दिशानिर्देशानुसार प्रदेशभर में रैली जुलुस और धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई है. वहीं मकर सक्रांति पर पतंगबाजी करनेवाले लोगों सहित व्यापारियों को भी प्रशासन ने इस बात से अवगत कराया है की मांजे पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया गया है अगर पतंग खरीदी बिक्री में मांजे का उपयोग दिखाई दिया तो दण्डात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहें.
Source : News Nation Bureau