logo-image

मध्य प्रदेश: कटनी में आईपीएल सट्टे पर हुई कार्यवाही, पढ़ें पूरा मामला

कोतवाली टीआई ने पकड़ा आईपीएल सट्टा, साढ़े 30 हजार नगद, लगभग 24 लाख की बुकिंग समेत सभी उपकरण किए जब्त

Updated on: 29 Sep 2021, 04:07 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के कटनी से बड़ी जानकारी सामने आई है. यहां पुलिस प्रशासन ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए साढ़े 23 लाख की बुकिंग समेत 30500 की नगद जब्ती बनाई। बताया जा रहा है कोतवाली थाना के सुरीली रेस्टोरेंट्स में मुंबई पंजाब के बीच चल रहे मैच की हर बॉल पर लग रहे ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालित किया जा था जिसकी जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस टीम गठित कर मौके पर छापा मारने निकल पड़ी जहां पुलिस को 3 आरोपियों समेत 8 मोबाइल, एलईडी, सेटअप बॉक्स, लैपटॉप समेत कम्प्यूटर का पूरा सेटअप मिला। जिसके बाद पुलिस ने बरामद किए समान के साथ आरोपी सूरज निषाद, मोहित कटारिया समेत विष्णु वाधवानी की गिरफ्तारी की जिन पर जुआ सट्टा एक्ट की धारा 3,4क के तहत मामला दर्ज किया। वही पुलिस ने बताया लम्बे समय मिल रही जानकारी पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की है जिसमे  आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपराधियों और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए दी गई सख्त हिदायत के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। राजधानी के 17 अपराधियों केा जिला बदर किया गया है। भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न अपराधों में संलिप्त अपराधियों को भोपाल जिला एवं इसके समीपवर्ती जिलों की सीमाओं से निष्कासित करने और थाना हाजिरी के आदेश जारी किए हैं। वहीं उत्तराखंड के मसूरी में एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए एक होटल में आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने के आरोप में सात बुकी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये बुकी हरिद्वार और सहारनपुर के लोगों को सट्टा खिलवा रहे थे. इन बुकी के पास से नकदी और चार रजिस्टर मिले हैं. इन रजिस्टरों में उनका लाखों रुपये का लेखा जोखा दर्ज है.