logo-image

MP Political Crisis : ज्योतिरादित्य के मेरे साथ अच्छे संबंध थे उनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थेः राहुल गांधी

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी में उठापटक मच गई है. दरअसल सिंधिया के बाद पार्टी के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है जिससे कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं

Updated on: 11 Mar 2020, 04:18 PM

नई दिल्ली:

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी में उठापटक मच गई है. दरअसल सिंधिया के बाद पार्टी के 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है जिससे कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. वहीं बीजेपी भी अब अपने विधायकों को बचाने में जुटी हुई है जिसके तहत, बीजेपी विधायकों को दिल्ली भेज दिया गया है.  बागी विधायकों को मनाने का जिम्‍मा कांग्रेस ने अपने संकटमोचक डीके शिवकुमार (DK Shiv Kumar) को सौंपा है. कर्नाटक में जब विधायक बागी हुए थे, तब भी डीके शिवकुमार ने उन्हें मनाने में अहम भूमिका निभाई थी. मध्‍य प्रदेश के बागी विधायकों को मनाने को लेकर क्‍या रणनीति होगी? इस सवाल के जवाब में शिवकुमार बोले, '19 विधायक कर्नाटक पुलिस की कस्टडी में हैं. मैं अपनी रणनीति तो नहीं बताऊंगा लेकिन यह अभी खत्म नहीं हुआ है. इसमें लंबा समय नहीं लगेगा... लेकिन वे जल्द ही लौट आएंगे.' 

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:17 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:16 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon
calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon
calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

 हम इंतजार कर रहे हैं कि  मध्यप्रदेश में क्या होता है. हमें कमलनाथ जी की क्षमताओं के प्रति विश्वास हैः एनसीपी प्रमुख शरद पवार



calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

 ज्योतिरादित्य के मेरे साथ अच्छ संबंध थे और उनके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले थेः राहुल गांधी

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

हिंसा में मरने वाले सभी भारतीय थे. कोई बांग्लादेशी नहीं था. आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा पर 400 बार चाकुओं से वार कर हत्या की गई. मैं लोगों की मौत से दुखी हूंः मीनाक्षी लेखी

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

सिंधिया के पार्टी में आने के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी को और मजबूती मिलेगी - शिवराज सिंह चौहान

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

साथ मिलकर मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे- शिवराज सिंह चौहान

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

सिंधिया उस परिवार से आते हैं जिसका उद्देश्य जनसेवा है- शिवराज सिंह चौहान

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

पूरे देश में सिंधिया की सक्रियता का लाभ मिलेगा - शिवराज सिंह चौहान

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

देश का भविष्य मोदी जी हाथों में सुरक्षित - सिंधिया

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में रोजगार के अवसर नहीं है- सिंधिया

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

देश पीएम मोदी के हाथों में सुरक्षित है- सिंधिया

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में ट्रांसफर उद्दोग चल रहा है. कांग्रेस में नए नए लोगों को मौका नहीं  मिलता- सिंधिया

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

मैं सौभाग्यशाली हूं कि पीएम मोदी और जेपी नड्डा ने मुझे जनसेवा के लिए मंच दिया- सिंधिया

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

जनसेवा करना कांग्रेस में मुमकिन नहीं था- ज्योतिरादित्य सिंधिया

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

हमारा लक्ष्य जनसेवा होना चाहिए- सिंधिया

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

पूरी श्रद्धा के साथ 18-19 साल प्रदेश की सेवा की. लेकिन आज जो स्थिति उत्पन्न हुई उससे मेरा लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा. वो कांग्रेस पार्टी आज नहीं रही जो पहले थी. - सिंधिया

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

मेरे जीवन में दो तारीखें काफी अहम हैं. पहला दिन 30 सितंबर 2001, जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया. इस दिन मेरा दजीवन बदल गया. दूसरी तारीख 10 मार्च 2020, पिता की 75वीं वर्षगाठ. इस दिन एक नया फैसला लिया- सिंधिया

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मैं पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को अपने परिवार में स्थान देने के लिए धन्यवाद देता हूं

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

सिंधिया को मुख्यधारा में काम करने का मौका मिलेगा- जेपी नड्डा

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. जेपी नड्डा की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुए

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में वह बीजेपी में शामिल होंगे

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी दफ्तर पहुं चुके हैं. थोड़ी देर में वह सबके सामने आएंगे और पार्टी में शामिल होंगे

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

ज्योतिरादित्य के इस्तीफे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ऐसे मौकापरस्त लोगों को पहले ही पार्टी छोड़ देनी चाहिए थी. कांग्रेस ने 18 सालों तक उन्हें काफी कुछ दिया.  उन्होंने मौका आने पर मौका परस्ती दिखाई है. लोग उन्हें सबक सिखाएंगे



calenderIcon 14:19 (IST)
shareIcon

गृहमंत्री अमित शाह भी सिंधिया की ज्वॉइनिंग में शामिल हो सकते हैं.

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने घर से बीजेपी दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं. थोड़ी ही देर में वह बीजेपी की सदस्यता लेंगे.



calenderIcon 14:02 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

भोपाल में स्थित कांग्रेस दफ्तर से ज्योतिरादित्य सिंधिया की नेम प्लेट हटा दी गई है



calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता जफर इस्लाम ज्योितिरादित्य सिंधिया को लेने उनके आवास पहुंचे हैं

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

सिंधिया के समर्थन में शिवपुरी जिले से कांग्रेस पदाधिकारी इस्तीफा देने वालों की सूची

1- बैजनाथ सिंह यादव अध्यक्ष जिला कांग्रेस शिवपुरी
2- सुरेश राठखेड़ा विधायक पोहरी
3- जसवंत जाटव विधायक करैरा
4-गणेश गौतम पूर्व विधायक शिवपुरी
5- राकेश गुप्ता कार्यवाहक अध्यक्ष
6- रविन्द्र शिवहरे अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस
7- भूपेन्द्र यादव उपाध्यक्ष नगर परिषद बदरवास
8- भरत सिंह चौहान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कोलारस
9- धर्मेन्द्र रावत अध्यक्ष ग्रामीण कोलारस
10- योगेन्द्र यादव अध्यक्ष बदरवास
11- रामकुमार दांगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस आई टी और सोशल मीडिया सेल शिवपुरी
12- महेश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष जिला सेवादल
13- धनंजय शर्मा सेवादल अध्यक्ष शिवपुरी
14- शैलेंद्र टेडिया अध्यक्ष शहर शिवपुरी
15- सिद्धार्थ लढा शहर अध्यक्ष
16- सुधीर आर्य मीना आर्य मंडल अध्यक्ष शिवपुरी एवं पार्षद
17-पारम रावत जनपद अध्यक्ष शिवपुरी
18- रामवीर सिंह यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बदरवास
19- श्रीमती कमला बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से
20- लालू चौहान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोलारस
21-हरीओम रघुवंशी लुकवासा
22- हरवीर सिंह रघुवंशी प्रदेश महासचिव कांग्रेस
23-विजय शर्मा प्रदेश सचिव कांग्रेस
24- कपिल भार्गव प्रदेश सचिव आई टी सेल
25 - बृजेंद्र सिंह पडरया पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस
26- अमन लोधी मंडल अध्यक्ष
27- बलवीर निवौरिया मंडल अध्यक्ष
28- महेन्द्र सिंह यादव पूर्व विधायक कोलारस
29- पल्लन जैन पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद कोलारस
30- पुरुषोत्तम रावत प्रदेश सचिव कांग्रेस किसान
31- हरीश अग्रवाल बल्ली ठेकेदार प्रदेश सचिव कांग्रेस किसान
32- अवदेश वेडिया पूर्व अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस
33- विपिन शर्मा रन्नौद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष
34- रघुराज सिंह धाकड प्रदेश सचिव कांग्रेस किसान
35- अजय गुप्ता शिवपुरी
36- अजय गुप्ता शिवपुरी
37- वीनस गोयल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष करैरा
38- रुद्राक्ष गोड प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस
39- बृजेश गोयल ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल शिवपुरी
40- दीपक भार्गव ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल कोलारस ग्रामीण
41 _अवधेश सिंह पूर्व ब्लाक अध्यक्ष
42_सुरेश सिंह बेड़िया किसान कांग्रेस
43 _प्रदीप शर्मा पूर्व पार्षद
44 _राजेंद्र शर्मा पिंकी पूर्व पार्षद
45 _शंकर खटीक पूर्व पार्षद
46- सौरव विंदल ब्लाक अध्यक्ष आई टी सेल बदरवास
47- मोनू सिकरवार जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस आई टी सेल शिवपुरी
48- सचिन भार्गव ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस आई टी सेल पिछोर
49- पवन शिवहरेे कोलारस
50- रोहित यादव ब्लाक अध्यक्ष आई टी सेल करैरा
51- राजू जैन प्रेम स्वीसट शिवपुरी
52- शिवांश जैमिनी युवा सेवादल कांग्रेस शिवपुरी
53- राजकुमार रजक रन्नौद प्राथमिक सदस्यता
54- सुमित यादव मंडल अध्यक्ष बदरवास
55- दिनेश रघुवंशी मंडल अध्यक्ष लुकवासा
56- बसंत श्रीवास्तव संगठन मंत्री ब्लाक कांग्रेस
57- श्यामवीर सिंह राजावत सेक्टर अध्यक्ष रन्नौद
58- रामपाल सिंह यादव सेक्टर अध्यक्ष वेदमऊ
59- रामप्रकाश लोधी सेक्टर अकाझिरी अध्यक्ष
60- बीरेन्द्र सिंह यादव अध्यक्ष मंडल रन्नौद
61- चंद्रभान लोधी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आई टी सेल रन्नौद
61- इरशाद पठान प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस
62- राकेश जैन प्रदेश सचिव कांग्रेस
63- शिवदयाल याद अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस दिनारा
64- दीवान वघेल अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आई टी सेल सुभाषपुरा 65- राहुल यादव ब्लाक अध्यक्ष आई टी सेल पोहरी
66- सोनू खान अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आई टी सेल बैराड
67- मदन देशवारी मंडल अध्यक्ष शिवपुरी
68- रमन अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस आई टी सेल शिवपुरी
69- सूरज शर्मा ग्रामीण उपाध्यक्ष कांग्रेस आई टी सेल कोलारस
70- लखन सिंह यादव सेक्टर अध्यक्ष आई टी सेल लुकवासा
71- अंकित कंथरिया ब्लाक अध्यक्ष आई टी सेल कांग्रेस भौंती
72- शिवकुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस किसान संगठन

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रेस्टीज गोल्फशीरे के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए, जहां मध्य प्रदेश के 19 विधायक ठहरे हुए हैं जिन्होंने कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कोई सिंधिया जी के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हैं, उनकी रगों में कांग्रेस का खून है. महाराज खुद बनने के लिए दूसरे लोगों की बलि चढ़ाएं ये कैसे संभव है ये वो विधायक समझ गए। हमें कोई डर नहीं है। बीजेपी के 7 से 8 विधायक हमारे संपर्क में हैं.

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

 कांग्रेस के 8 विधायक नहीं गए जयपुर

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद नकुल नाथ (मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के बेटे) ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मध्यप्रदेश सरकार सुरक्षित है और कर्नाटक गए विधायक जल्द ही कांग्रेस में वापस आएंगे.



calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

राजस्थान: मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक जयपुर के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में रूक सकते हैं. कुछ ही देर में कांग्रेस विधायक भोपाल से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर पहुंचे.

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

संसद भवन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक जारी है. इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, बीके हरिप्रसाद जैसे नेता शामिल हैं. यह बैठक गुलाम नबी आजाद के कमरे में हो रही है

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं



calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में जारी सियासी घमासान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, जब आप एक चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे थे तब आपने शायद ये ध्यान नहीं दिया कि  तेल के दाम भी 35% गिर गए हैं. क्या आप petrol की कीमतों को 60 रुपए प्रति लीटर से कम करके भारतीयों को लाभ पहुंचा सकते हैं?



calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. किसी भी व्यक्ति को वीआईपी गेट से अंदर जाने नही दिया जा रहा है. कुछ ही देर में विधयाक भोपाल एयपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे. करीब 84 विधायक भोपाल से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

दोपहर 12.30 बजे बीजेपी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान मध्य प्रदेश की सियासत को लेकर चर्चा हुई

calenderIcon 10:47 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पहुंचे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा



calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सुरक्षित और मजबूत स्थिति में है. हर कोई मुख्यमंत्री के संपर्क में है, जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे और हमारी सरकार 2023 तक जारी रहेगी

calenderIcon 10:34 (IST)
shareIcon

इस बीच बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यानी 11 मार्च को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के मुताबिक वह कल भोपाल पहुंचेंगे

calenderIcon 10:10 (IST)
shareIcon

सोनिया गांधी के लिए संकट मोचक की भूमिका निभा रहे हैं अशोक गहलोत

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

जानकारी के मुताबिक जयपुर पहुंचने वाले कांग्रेस विधायकों को संभालकर रखने की जिम्मेदारी अशोक गहलोत को दी गई है. टीम गहलोत फिलहाल व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है.

calenderIcon 09:38 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने दावा किया है कि कांग्रेस सदन  में बहुमत साबित करके रहेगी. कांग्रेस के सभी विधायक जो बेंगलुरु में हैं, उन्हें गुमराह किया जा रहा है. वे हमारे साथ हैं. यहां तक ​​कि भाजपा के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं



calenderIcon 09:35 (IST)
shareIcon

इस बीच खबर है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ से फोन पर लंबी बात की

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश संकट पर एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, एमपी में बीजेपी चोर दरवाजे से सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. ज्योतिरादित्य को प्रलोभन दिया जा रहा है. जो बीजेपी कर रही वो गलत है. जो एमपी में किया वही  जिस दिन महाराष्ट्र में करेंगे तो आधे बिजेपी विधायक कांग्रेस एनसीपी के साथ आएंगे. ये खेल महाराष्ट्र में न खेले.  बीजेपी ने जो एमपी में किया है वह महाराष्ट्र में नहीं हो सकता यहां 5 साल मजंबूती से सरकार चलेगी.

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश के 88 कांग्रेस विधायकों को करीब 11 बजे जयपुर लाया जा रहा है. उनके साथ 4 निर्दलीय विधायक भी आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि इन विधायकों को आमेर के किसी रिसोर्ट में रखा जाएगा.

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह का कहना है कि कांग्रेस और मध्य प्रदेश सरकार बनी रहेगी.आप 16 को देखिएगा, विधायकों की संख्या जितनी है, उतनी ही रहेगी. सिंधिया के पार्टी छोड़ने से पार्टी को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा. राजा-महराजाओं का दौर बहुत पहले जा चुका है



calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

बुधवार को  मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों का आना शुरू हो गया है. अब तक कई विधायक पहुंट चुके हैं

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

वहीं मध्य प्रदेश में जारी उठापटक को लेकर दिग्विजय सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया को कभी भी दरकिनार नहीं किया गया

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अपने 90 विधायकों को  जयपुर भेजेगी

calenderIcon 08:10 (IST)
shareIcon

एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने विधायकों को गुड़गांव भेज दिया है तो वहीं  कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को जयपुर भेजने की तैयारी तेज कर दी है