मध्यप्रदेश सियासी संकट : सुप्रीम कोर्ट में बहुमत परीक्षण को लेकर आज भी सुनवाई

अदालत से लेकर बेंगलुरु तक राजनीतिक दांव पेंच जारी हैं. इससे पहले शीर्ष अदालत में मामले पर बुधवार को दिनभर सुनवाई हुई.

अदालत से लेकर बेंगलुरु तक राजनीतिक दांव पेंच जारी हैं. इससे पहले शीर्ष अदालत में मामले पर बुधवार को दिनभर सुनवाई हुई.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
court

प्रतिकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच बहुमत परीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज (गुरुवार को) फिर से सुनवाई होने वाली है. अदालत से लेकर बेंगलुरु तक राजनीतिक दांव पेंच जारी हैं. इससे पहले शीर्ष अदालत में मामले पर बुधवार को दिनभर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने पहले दिन की सुनवाई के दौरान मप्र विधानसभा अध्यक्ष पर कड़ा रुख अख्तियार किया और 16 विधायकों के इस्तीफे ना स्वीकारने का कारण पूछा. अदालत में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पक्ष के वकीलों में कई बार गरमागरम बहस भी हुई. भाजपा के वकीलों ने सभी 16 बागी विधायकों को पेश करने की इच्छा जाहिर की थी, जिसे अदालत ने ठुकरा दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर से पूछा- विधायकों के इस्तीफे पर फैसला क्यों नहीं लिया, आज भी होगी सुनवाई

अदालत में कानूनी पहलुओं पर इस मसले को मापा जा रहा है, वहीं भोपाल और बेंगलुरु में भी सियासी खेल जारी है. भोपाल में भाजपा ने दिग्विजय सिंह की शिकायत चुनाव आयोग से की है. भाजपा ने आरोप लगाया कि राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता विधायकों को डराने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर बुधवार को बेंगलुरु में सियासी ड्रामा चरम पर रहा. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सुबह-सुबह बागी विधायकों से मिलने रिजॉर्ट पहुंचे, लेकिन राज्य पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. शाम तक वो बाहर आए तो कर्नाटक हाईकोर्ट में विधायकों से मिलने की इजाजत मांगी लेकिन याचिका ही खारिज हो गई.

Source : News State

congress यात्रा News MP Court
      
Advertisment