logo-image

दिग्विजय सिंह ने बागी विधायकों को लिखा पत्र, बोले- सोनिया गांधी बहुत दुखी हैं, गलती हुई हो तो...

बागी विधायकों से मिलने में नाकामयाब होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने अब पत्र लिखा है, जिसके जरिए वह बागी विधायकों तक अपना संदेश पहुंचाना चाहते हैं.

Updated on: 19 Mar 2020, 05:20 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस पार्टी से बगावत कर बेंगलुरू में डेरा डाले बैठे 22 बागी विधायकों से मिलने में नाकामयाब होने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने अब पत्र लिखा है, जिसके जरिए वह बागी विधायकों तक अपना संदेश पहुंचाना चाहते हैं. लेटर लेकर वो गुरुवार को कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पास पहुंचे, जहां उन्होंने डीजीपी से पत्र विधायकों को सौंपने का आग्रह किया. हालांकि डीजीपी ने उनके निवेदन को स्वीकार नहीं किया. अब कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय इस लेटर को कोरियर करेंगे.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश संकट पर जस्‍टिस चंद्रचूड़ और अभिषेक मनु सिंघवी के बीच सवाल-जवाब यहां पढ़ें

कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा, 'मुझे दुख है कि कांग्रेस से आपके सालों पुराने संबंध होने के बाद भी भाजपा द्वारा आपको हम लोगों से मिलने से रोका जा रहा है. राजनीति में कई बार ऐसा समय आता है जब मनुष्य से गलतियां हो जाती हैं और यह उसका स्वभाव है. यदि मेरे या कांग्रेस के किसी सीनियर नेता के आचरण से आपको ठेस पहुंची हो तो मैं खुद आपसे मिलकर चर्चा करना चाहता हूं. आपके द्वारा हमारी किसी गलती पर भावावेश में ऐसा कदम उठा लिया गया.'

उन्होंने लिखा, 'मैं आपसे मुलाकात करना चाहता हूं, ताकि किसी भी प्रकार के मतभेद और मनभेद को मिलकर दूर कर सके. मैं चाहता हूं कि हम फिर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने का काम करें. इस पार्टी को संगठित करने और ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आपका भी महत्वपूर्ण योगदान है. इस घटनाक्रम से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी काफी दुखी हैं. अगर आप मुझसे चर्चा नहीं करना चाहते हैं तो मैं आप सभी लोगों से बातचीत के लिए उनसे अनुरोध कर सकता हूं.'

यह भी पढ़ें: क्या वाकई आजाद हैं मप्र के विधायक? या फिर महज दिखावा का दौर जारी है

दिग्विजय ने पत्र में आगे लिखा, 'जब तक आपकी कांग्रेस अध्यक्ष से बात न हो जाए, तब तक आप पार्टी छोड़ने का निर्णय न लें. मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलकर जो भी नाराजगी होगी, उसे दूर करने का प्रयास करूंगा. मैं उम्मीद करता हूं कि आप जाने-अनजाने में हुई गलतियों से उपजी कड़वाहट को भुलाते हुए मुझे 10 मिनट की मुलाकात करने का समय देने का कष्ट करें.'

बता दें कि दिग्विजय सिंह भी बागी विधायकों से मिलने की चाहत में बेंगलुरु में डेरा डाले हुए हैं. बीते बुधवार को दिग्विजय सिंह सहित मध्यप्रदेश कांग्रेस के कुछ मंत्रियों को कर्नाटक पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया था. मालूम हो कि कांग्रेस द्वारा कथित तौर पर उपेक्षा किए जाने से परेशान होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी छोड़ 11 मार्च को बीजेपी में शामिल हो गए थे. उनके इस कदम से मध्यप्रदेश के 22 कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिनमें से अधिकांश सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं.

यह वीडियो देखें: