मध्य प्रदेश: आदिवासियों को निर्वस्त्र कर पीटने वालों को पकड़ने पर इनाम घोषित

मध्य प्रदेश के जबलपुर में चोरी के आरोप में आदिवासियों को निर्वस्त्र कर पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये इनाम घोषित किया है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में चोरी के आरोप में आदिवासियों को निर्वस्त्र कर पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये इनाम घोषित किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: आदिवासियों को निर्वस्त्र कर पीटने वालों को पकड़ने पर इनाम घोषित

मध्य प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के जबलपुर में चोरी के आरोप में आदिवासियों को निर्वस्त्र कर पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये इनाम घोषित किया है।

Advertisment

पुलिस के अनुसार, डीजल चोरी के आरोप में ट्रक मालिक व उसके साथी ने तीन आदिवासी कर्मचारियों को निर्वस्त्र कर बेहरमी के साथ बेसबॉल के डंडे व पाइप से पीटा था।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जिनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

गौरतलब है कि वायरल वीडियो में ट्रक मालिक गुड्डू शर्मा 120 लीटर डीजल चोरी के आरोप में तीन आदिवासी कर्मचारियों को निर्वस्त्र कर उनके साथ बेहरमी से मारपीट कर रहा था।

वीडियो में नजर आ रहा था कि निर्वस्त्र अवस्था में हाथ ऊपर करवाने के बाद आदिवासी कर्मचारियों को बेसबॉल के डंडे व पाइप से पीटा जा रहा है। पूरे घटनाक्रम के दौरान कई लोग खड़े थे, जिसमें से कुछ वीडियो बना रहे थे तो कुछ आदिवासी युवकों को घेरे हुए थे।

पुलिस को जांच में पता चला कि यह घटना 11 जुलाई की रात्रि की है और सोशल मीडिया में 12 जुलाई को वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो ने तूल पकड़ा तो संजीवनी नगर पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर ट्रक मालिक गुड्डू शर्मा व उसके साथी शेरू के खिलाफ अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम तथा भादंवि की धारा 323,294,506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने गुरुवार को बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। आरोपियों की गिरफ्तारी पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

और पढ़ेंः यूपीः संभल में गैंगरेप और जिंदा जलाने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, पांचवे की तलाश जारी

Source : IANS

madhya-pradesh police Announcing reward beaten tribal
      
Advertisment