प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भला बीत गया है लेकिन मध्य में अभी पूरे सप्ताह मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बारें में जानकारी देते हुए कहा , 'हम प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन गरीब कल्याण और लोक कल्याण सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. आज इस क्रम में चौथा दिन है.' उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे जनजाति भाई-बहन जिनकी जमीन पर बरसों से कब्जा था और पट्टे नहीं थे. हमने वनाधिकार उत्सव मनाया और 23000 ऐसे भाई बहनों को वनाधिकार के पट्टे (Forest land lease) प्रदान किए.'
सीएम शिवराज ने ये भी कहा, 'वनाधिकार कानून के क्रियान्वयन में एमपी पहले स्थान पर है. अब तक हम 3 लाख से ज्यादा पट्टे बांट चुके हैं जिसमें से 30000 सामूहिक दावे के पट्टे हैं और 2लाख 70 हज़ार व्यक्तिगत पट्टे हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'PM ने बहुत ही क्रांतिकारी कदम उठाया है किसानों की आय बढ़ाने के लिए. लेकिन कुछ विपक्षी दल किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. एमपी में किसानों को उनकी उपज का दाम दिलाना हमारा लक्ष्य है इसलिए मंडियां रहेंगी, साथ ही मंडी के बाहर भी खरीदी की सुविधा रहेगी.'
Source : News Nation Bureau