/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/21/pmmodi-63.jpg)
PM Modi ( Photo Credit : ANI)
MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि सिंधिया स्कूल के 125 वर्ष होने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. आज आज़ाद हिंद सरकार का स्थापना दिवस भी है, मैं आप सभी को इसकी भी बधाई देता हूं. PM मोदी ने आगे कहा कि साल 2014 में जब देश ने मुझे प्रधानसेवक का दायित्व दिया तब मेरे पास 2 रास्ते थे- या तो सिर्फ तात्कालिक लाभ के लिए काम करें या दीर्घकालिक अप्रोच को अपनाएं... आज हमारी सरकार को 10 साल हो रहे हैं और इस दौरान देश ने दीर्घकालिक प्लानिंग के साथ जो फैसले किए वह अभूतपूर्व है.
#WATCH | On the successful launch of the Gaganyaan TV-D1 mission, PM Modi says, "Today India is preparing to set up its own space station. Today you saw that (ISRO) successfully conducted the test flight for the Gaganyaan Mission and its crew escape system..Today nothing is… pic.twitter.com/rsnxpsAYek
— ANI (@ANI) October 21, 2023
PM मोदी ने कहा कि आज भारत सफलता की जिस ऊंचाई पर है वह अभूतपूर्व है. पूरे विश्व में भारत की धाक जमी हुई है. 23 अगस्त को भारत चंद्रमा पर वहां पहुंचा, जहां अब तक कोई देश नहीं पहुंच पाया था. उन्होंने कहा कि पहले सैटेलाइट सिर्फ सरकार बनाती थी या विदेश से मंगवाती थी, हमने स्पेस सेक्टर को आप जैसे युवाओं के लिए खोल दिया है... हमने डिफेंस सेक्टर को आप जैसे युवाओं के लिए खोल दिया है... आपको मेक इन इंडिया के संकल्प को आगे बढ़ाना है... हमेशा आउट 'ऑफ द बॉक्स' सोचिए...
#WATCH | Madhya Pradesh | On the 125th Founder’s Day of ‘The Scindia School’ in Gwalior, PM Modi says, "...Today we have resolved to make the country developed in the next 25 years. And this has to be done by you, the young generation of India has to do it. I have faith in… pic.twitter.com/6AZICzhz5q
— ANI (@ANI) October 21, 2023
PM मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. आज भारत ग्लोबल फिनटेक एडॉप्शन रेट में नंबर 1 पर है. आज ही गगनयान के क्रू एस्केप सिस्टम का सफल परीक्षण किया गया... आज भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.
Source : News Nation Bureau