मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य कई हिस्सों में गुरुवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं, हवा सिहरन पैदा कर रही है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में रात के दौरान तापमान में गिरावट की संभावना जताई है. क्षेत्र में रात में हल्की ठंड का अहसास होता है तो दिन में धूप तल्ख होती है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्र में तापमान में काफी गिरावट आई है, मगर राजस्थान में बने प्रति चक्रवात के कारण राज्य में उत्तरी हवाएं नहीं आ रही है, जिससे ठंड का असर ज्यादा नहीं है. वहीं आगामी 24 घंटों में रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है..
यह भी पढ़ें- चाय पर चर्चा नहीं यहां चले लात-घूंसे, आधा दर्जन लोग हुए घायल, जानें पूरा मामला
गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 17.6, ग्वालियर का 14.7 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 14.6 सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
Source : IANS