/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/13/corona-virus-vaccine-87-35.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मंगलवार को चार हजार के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 201 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटों में चार मौतें हुई हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3785 से बढ़कर 3986 हो गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा मरीज हैं और संख्या दो हजार को पार करते हुए 2016 हो गई है. वहीं भोपाल में 804, जबलपुर में 137, उज्जैन में 264, मुरैना में 25, खरगोन में 92, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में पांच, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 37, खंडवा में 79, देवास में 53, रतलाम में 24, धार में 86, रायसेन में 65, शाजापुर में आठ, मंदसौर 54, आगर मालवा में 13, बुरहानपुर में 60, सागर में 10, ग्वालियर में 29, नीमच में 34, श्योपुर, भिंड में आठ, सतना में पांच, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा व शहडोल में तीन-तीन, डिडोरी, अशोकनगर, झाबुआ, सीहोर, में दो-दो व गुना, बैतूल, सीधी, मंडला, पन्ना, सिवनी में एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- मजदूरों की वापसी के जो आंकड़े आ रहे हैं, वे चौंकाने वाले हैं : कमलनाथ
स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, मौतों की संख्या बढ़कर 225 हो गई है. अब तक इंदौर में 92, भोपाल में 34, उज्जैन में 45, खरगोन में आठ, जबलपुर, खंडवा व देवास में सात-सात मौतें हुई हैं. वहीं अब तक 1860 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 926 हैं. वही भोपाल में 460 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
Source : News Nation Bureau