कोरोना संक्रमण के मामले में मध्य प्रदेश अब 14वे स्थान पर

पिछले 24 घंटे में 13 हजार 584 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए, वहीं 12400 नए मरीज आए हैं. प्रदेश की रिकवरी रेट 83 प्रतिशत ही गई है, वही कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.

पिछले 24 घंटे में 13 हजार 584 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए, वहीं 12400 नए मरीज आए हैं. प्रदेश की रिकवरी रेट 83 प्रतिशत ही गई है, वही कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.

author-image
Ritika Shree
New Update
Corona figures satisfactory in UP

Madhya Prades corona update( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर निरंतर घट रही है. कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश देश में 14 स्थान पर आ गया है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 90796 हो गई है. नए प्रकरणों की तुलना में रिकवरी निरंतर बढ़ रही है. मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर ग्रुप की बैठक ले रहे थे. बैठक में विभिन्न जिलों से कोर ग्रुप के सदस्य मंत्रीगण एवं अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 13 हजार 584 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए, वहीं 12400 नए मरीज आए हैं. प्रदेश की रिकवरी रेट 83 प्रतिशत ही गई है. प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी रेट 21.1% हो गई है तथा 7 दिन की औसत पॉजिटिविटी रेट 22.4% है. देश की सात दिनों की औसत पॉजिटिविटी रेट 21% है. 

Advertisment

जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि इंदौर जिले में सर्वाधिक 1811 नए कोरोना प्रकरण आए हैं. भोपाल में 1713, ग्वालियर में 980, जबलपुर में 771, रीवा में 345, उज्जैन में 322, रतलाम में 280, सागर में 257, शहडोल में 256 तथा धार में 249 नए कोरोना प्रकरण आए हैं.  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश को अब पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन मिल रही है. 29 अप्रैल को प्रदेश को 556.2 एमटी ऑक्सीजन प्राप्त हुई, जबकि प्रदेश में 467 एमटी ऑक्सीजन की खपत हुई.

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन मरीजों के घर पर होम आइसोलेशन की जगह नहीं है, वे कोविड केअर सेंटर में जाएं. प्रदेश के सभी जिलों में कोविड केअर सेंटर संचालित हैं, जिनमें कुल 3889 बेड्स तथा 650 ऑक्सिजन बेड्स हैं. प्रदेश में कोरोना के उपचार के लिए शासकीय एवं निजी अस्पतालों में कुल 57741 बेड्स हैं, जिनमें से वर्तमान में 40000 बेड्स भरे हैं. कुल मरीजों में 71% होम आइसोलेशन में तथा 29% अस्पतालों में हैं. मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि निजी क्षेत्र में नई ऑक्सीजन यूनिट लगाने पर शासन की और से अनुदान व सहायता दी जाएगी अतः निवेशक मध्यप्रदेश में ऑक्सिजन यूनिट स्थापित करें.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना के एक्टिव प्रकरणों की संख्या 90796 हो गई है
  • प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की जा रही है

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh bhopal Madhya Pradesh Government covid19 CM Shivraj singh chauhan increasing recovery rate decreasing postive cases
      
Advertisment