मध्य प्रदेश : ऑनलाइन कबूल किया निकाह, लॉकडाउन खत्म होने के बाद हुई विदाई

इसका एक उदाहरण मध्य प्रदेश के गुना में देखने को मिला जहां निकाह ऑनलाइन कबूल कराए गए और विदाई लॉक डाउन खत्म होने के बाद होगी.

इसका एक उदाहरण मध्य प्रदेश के गुना में देखने को मिला जहां निकाह ऑनलाइन कबूल कराए गए और विदाई लॉक डाउन खत्म होने के बाद होगी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है और सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल किया जा रहा है. इसका एक उदाहरण मध्य प्रदेश के गुना में देखने को मिला जहां निकाह ऑनलाइन कबूल कराए गए और विदाई लॉक डाउन खत्म होने के बाद होगी.

Advertisment

गुना के शहर काजी नूर उल्लाह यूसुफ जई ने आईएएनएस को शुक्रवार को बताया कि गुना जिले में 16 अप्रैल को चार स्थानों पर सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन किया गया था. इनमें 150 निकाह होने थे, मगर कोरोना के कारण सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया. अधिकांश तो बाद में निकाह करने के लिए राजी हो गए मगर 12 जोड़ों का निकाह जरुरी था क्योंकि इनमें कई ऐसे थे जिनके रिश्ते बड़ी मुश्किल से हुए थे. लिहाजा ऑनलाइन निकाह पढ़ाने का फैसला हुआ.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में बढ़ा अवैध शराब का धंधा, गांव से शहरों में पहुंच रही देशी शराब

वे आगे बताते हैं कि जिनका निकाह ऑनलाइन कराया गया है उनमें से कई जोड़े ऐसे थे जिनके रिश्ते तक टूटने की स्थिति बन सकती थी. इसलिए सभी रिवाजों को पूरा करते हुए इस्लामिक विधि के अनुसार ऑनलाइन निकाह कराए गए.

शहर काजी जई ने बताया कि यह सभी 12 जोड़े गुना और आसपास के जिलों के हैं. इस्लामिक परंपरा के अनुसार निकाह के समय लड़के और लड़की की तरफ से दो-दो गवाह होते हैं और पहले लड़की से कबूल कराया जाता है. इस परंपरा को स्काइप के जरिए लड़के और लड़की को ऑनलाइन जोड़ा गया. पहले लड़की से कबूल कराया और फिर लड़के से कबूल कराया गया. दोनों के दो-दो गवाह मौजूद रहे.

उन्होंने आगे बताया कि निकाह तो हो गए मगर विदाई की रस्म लॉक डाउन के बाद ही होगी. इसके लिए दोनों पक्ष राजी भी हैं.

Source : News State

MP corona
Advertisment