Advertisment

मध्य प्रदेश: चार दिनों से जारी तलाश हुई खत्म, 80 किलोमीटर दूर मिला शोरूम की मैनेजर का शव

जो कार नाले में गिरी उसमें हादसे के वक्त शोरूम के 4 अन्य कर्मचारी भी थे, जिनके शव हादसे के कुछ देर बाद ही मिल गए थे लेकिन तनिष्का का कुच पता नहीं चल पाया था.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश: चार दिनों से जारी तलाश हुई खत्म, 80 किलोमीटर दूर मिला शोरूम की मैनेजर का शव
Advertisment

पिछले चार दिनों से जारी नेक्सा शोरूम की रिलेशनशिप मैनेजर तनिष्का तलरेजा पिल्लई की तलाश आखिरकार खत्म हो गई है. गुरुवार दोपहर को उनका शव पीपाखेड़ी गांव के पास पार्वती नदी में तैरता मिला. भोपाल से इंदौर जाते समय उनकी कार सीहोर के पास नाले में गिर गई थी. पिछले चार दिनों तक एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड के करीब दो दर्जन से ज्यादा जवानों के तलाश अभियान चलाए जाने के बाद गुरुवार को उऩका शव नाले से 80 किलोमीटर दूक जाकर मिला.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल बना तालाब, वार्डों में भरा पानी घुटनों तक पानी

जो कार नाले में गिरी उसमें हादसे के वक्त शोरूम के 4 अन्य कर्मचारी भी थे, जिनके शव हादसे के कुछ देर बाद ही मिल गए थे लेकिन तनिष्का का कुच पता नहीं चल पाया था.

यह भी पढ़ें: Video: नशे में धुत युवक को पुलिसवाले ने जमकर पीटा, जानिए क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तनिष्का का शव चार दिनों तक पानी में रहने की वजह से खराब हो चुका था. शव की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा था क्योंकि उनके शव रो मछ्लियां भी खा गई थीं. बता दें, नेक्सा शो रूम के 5 कर्मचारी कंपनी के काम से भोपाल से इंदौर रवाना हुए थे लेकिन बीच रास्ते में ही इनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और इनकी कार सीहोर के पास नाले में गिर गई.

Sihore Madhya Pradesh rain Nexa Showroom madhya-pradesh Accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment