जाको राखे साइयां मार सके न कोए. ये कहावत मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में एक दम सही साबित हुई है. टीकमगढ़ में घर की दूसरी मंजिल पर खेल रहा एक बच्चा गिर गया. लेकिन खास बात ये रही कि बच्चा जमीन पर नहीं गिरा. छत से गिरने के बाद बच्चा गली में जा रहे एक रिक्शे पर जाकर गिर गया. खास बात ये रही कि बच्चे को किसी भी तरीके की चोट नहीं आई.
दरअसल टीकमगढ़ में एक बच्चा अपने घर की दूसरी मंजिल पर खेल रहा था. तभी घर के बाहर से एक रिक्शा गुजर रहा था. तभी बच्चा खेलते हुए संतुलन खोकर नीचे गिर गया. लेकिन बच्चा गिरा तो सीधे रिक्शे पर. जिसके बाद रिक्शा चालक ने उसे उठाया. घर वाले दौड़ कर आए और बच्चे को संभाला.
इस घटना के बाद रिक्शे के आसपास भीड़ लग गई. बच्चे के पिता आशीष जैन ने बताया कि उनका बेटा घर के बाकी सदस्यों के साथ दूसरी मंजिल पर खेल रहा था. खेलते वक्त वह संतुलन खोकर रेलिंग से गिर गया. इस हादसे में बच्चे को कोई चोट नहीं आई है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो