मध्य प्रदेश के खरगोन में सोयाबीन से लदा ट्रक पलटा

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह इलाके में नर्मदा नदी पर बने पुल से गुजर रहे एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक सोयाबीन से भरा हुआ था.

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह इलाके में नर्मदा नदी पर बने पुल से गुजर रहे एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक सोयाबीन से भरा हुआ था.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
खेती का सामान लेकर घर लौट रहा था किसान, डंपर ने कुचलकर ले ली जान

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह इलाके में नर्मदा नदी पर बने पुल से गुजर रहे एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक सोयाबीन से भरा हुआ था. हादसे में ट्रक सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए घटना शुक्रवार को देर रात हुई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP के सरकारी कर्मचारियों की रोशन नहीं होगी दीवाली, अभी नहीं बढ़ेगा DA

जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले से देवास जाते वक्त अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरा. इस घटना में ट्रक में सवार चालक और परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के बैतूल में चार साल की बच्ची को कुत्ते ने नोच-नोच कर मार डाला

घायलों की पहचान 27 साल के गोपाल पिता श्यामलाल निवासी उज्जैन और 21 वर्षीय गणपत उमराव निवासी आमला जिला आगर के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लेकर आई थी. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

latest-news hindi news Madhya Pradesh News Update
Advertisment