Madhya Pradesh: पुजारी पति ने दिन-रात मेहनत कर पत्नी को बनाया पुलिस अफसर, लेकिन नौकरी लगते ही इस वजह से डाल दी तलाक की अर्जी

Madhya Pradesh: भोपाल में एक सब-इंस्पेक्टर महिला ने अपने पुजारी पति से तलाक की अर्जी दी है. पति का पारंपरिक पहनावा और पेशा उसे मंजूर नहीं, जबकि उसी पति ने उसकी पढ़ाई और नौकरी में पूरा सहयोग दिया था.

Madhya Pradesh: भोपाल में एक सब-इंस्पेक्टर महिला ने अपने पुजारी पति से तलाक की अर्जी दी है. पति का पारंपरिक पहनावा और पेशा उसे मंजूर नहीं, जबकि उसी पति ने उसकी पढ़ाई और नौकरी में पूरा सहयोग दिया था.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Bhopal-unique-divorce-case

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रिश्तों को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर बनी एक महिला अब अपने ही पति से तलाक चाहती है. हैरानी की बात यह है कि तलाक की वजह कोई गंभीर विवाद नहीं, बल्कि पति का पहनावा और उसका पेशा है. यह मामला भोपाल के फैमिली कोर्ट में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, पति पेशे से पुजारी है. वह पूजा-पाठ करता है, धोती-कुर्ता पहनता है और सिर पर शिखा रखता है. पत्नी का कहना है कि पति का यह पारंपरिक रूप और उसकी ‘पुरोहिताई’ अब उसके पद और सामाजिक रुतबे के अनुरूप नहीं है. इसी कारण वह उसके साथ सार्वजनिक स्थानों पर जाने में असहज महसूस करती है.

Advertisment

पति ने सपने को साकार करने में दिया पूरा साथ

शादी के समय दोनों के बीच यह सहमति बनी थी कि पत्नी पुलिस की तैयारी करेगी. पति ने अपनी पूजा-पाठ और मेहनत की कमाई का बड़ा हिस्सा पत्नी की पढ़ाई, कोचिंग और अन्य जरूरतों पर खर्च किया. उसने घर-परिवार की जिम्मेदारी संभाली, ताकि पत्नी अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान दे सके. वर्षों की मेहनत के बाद महिला सब-इंस्पेक्टर बन गई और पूरे परिवार में खुशी का माहौल था.

नौकरी मिलते ही बदलने लगा व्यवहार

पति का कहना है कि नौकरी मिलने के बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया. वह पति के पहनावे और रहन-सहन से चिढ़ने लगी. पत्नी उस पर दबाव बनाने लगी कि वह धोती-कुर्ता और शिखा छोड़ दे तथा पंडिताई का काम भी बंद कर दे. पति ने साफ इनकार करते हुए कहा कि यही उसकी पहचान और आस्था है, जिसे वह नहीं बदल सकता. इसके बाद घर में आए दिन विवाद होने लगे.

पत्नी का पक्ष

पत्नी का कहना है कि पति के पेशे और पहनावे के कारण उसे समाज और पुलिस विभाग में शर्मिंदगी महसूस होती है. उसने साफ शब्दों में कहा कि अगर पति खुद को नहीं बदलेगा, तो वह उसके साथ नहीं रह पाएगी. इसी कारण उसने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी.

काउंसलिंग के बावजूद नहीं बनी बात

आपको बता दें कि मामला कोर्ट पहुंचने के बाद दोनों की काउंसलिंग भी कराई गई, लेकिन समझौता नहीं हो सका. पति अभी भी रिश्ता निभाना चाहता है, जबकि पत्नी तलाक के फैसले पर अड़ी हुई है. फिलहाल कोर्ट में मामला विचाराधीन है और यह केस समाज में रिश्तों की बदलती सोच पर कई सवाल खड़े कर रहा है.

यह भी पढ़ें- अचानक मध्य प्रदेश में क्यों मरने लगे हैं तोते, अब तक 200 से अधिक की मौत

MP News madhya-pradesh-news
Advertisment