मध्य प्रदेश में मौसम सुहावना, बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
मध्य प्रदेश में मौसम सुहावना, बारिश की संभावना

प्रतीकात्मक फोटो।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है. राज्य में बुधवार की सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है, बादल छाए हुए हैं और हवाएं चलने से गर्मी का असर कम है. वहीं, बीच-बीच में मौसम साफ होने और तेज धूप होने पर उमस बढ़ जाती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के थाने में शिकायत, जानें क्या है मामला

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कई हिस्सों में आगामी 24 घंटों में बारिश हो सकती हैं. बीते 24 घंटों के दौरान भी कई स्थानों पर बादल बरसे. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.6, ग्वालियर का 23.8 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.1 सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- कमलनाथ के मंत्री अचानक पहुंचे स्कूल, बच्चों को बर्तन धोता देखा तो किया ये काम 

वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

latest-news Madhya Pradesh News Update Rain hindi news flood
Advertisment