logo-image

कोरोना वायरस के 844 नए मामले, 11 लोगों की मौत

कोविड-19 के 234 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 158 नये मामले आये.

Updated on: 01 Jan 2021, 02:35 PM

भोपाल:

मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 844 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,41,791 हो गयी. यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,606 हो गयी है. 

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, 'पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर में दो-दो और जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर एवं बालाघाट में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया, .राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 873 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 577, उज्जैन में 102, सागर में 148, जबलपुर में 242 एवं ग्वालियर में 201 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.'

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 234 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 158 नये मामले आये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,41,791 संक्रमितों में से अब तक 2,28,831 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,354 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 866 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.