कोई भी अपराधी अब एमपी में शरण नहीं ले पाएगा, हम भून देंगे: नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विज सिंह पर हमला बोला हैं. इसके अलावा उन्होंने अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी है.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विज सिंह पर हमला बोला हैं. इसके अलावा उन्होंने अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय पर बोला हमला( Photo Credit : (फोटो-ANI))

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विज सिंह पर हमला बोला हैं. इसके अलावा उन्होंने अपराधियों को कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी है. गृहमंत्री ने कहा कि अब जो भी अपराधी राज्य में कदम रखेगे उसे भून दिया जाएगा.  मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'हमें नक्सल गतिविधियों में बड़ी सफलता मिली है, नक्सल गतिविधियों पर विराम और हमारा अभियान समानांतर चल रहे हैं. एक दौर था, वो शायद दिग्विजय सिंह का था, जब पूरे प्रदेश में अशांति थी. कोई भी अपराधी अब मध्य प्रदेश में शरण नहीं ले पाएगा, हम भून देंगे.'

Advertisment

वहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि एक दौर ऐसा था जब दिग्विजय सिंह के शासनकाल में ग्वालियर-चंबल में डाकुओं का आतंक हुआ करता था. राज्य में आए दिन नक्सली घटनाएं होती रहती थीं. सिमी का आतंक छाया हुआ था. लेकिन मौजूदा सरकार न तो डाकू को छोड़ रही है और न ही नक्सलियों को और न ही आतंकवादियों को.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार को गिराने पर दिग्विजय ने पीएम मोदी को घेरा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसान आंदोलन पर भी बयान देते हुए कहा कि  जिस तरह से सीएए और एनआरसी को लेकर देश में आंदोलन किया जा रहा था, वैसा ही किसान आंदोलन में भी किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग यह नारा लगा रहे थे कि 'तुम कितने अफजल मारोगे हर घर से अफजल निकलेगा', उन्हें हमारा जवाब है कि 'हम उस घर में घुस कर मारेंगे, जिस घर से अफजल निकलेगा.

Source : News Nation Bureau

BJP congress madhya-pradesh बीजेपी मध्य प्रदेश कांग्रेस Naxalism Digvijaya Singh Narottam Mishra दिग्विजय सिंह Maoist नरोत्तम मिश्रा naxal नक्सल नक्सलवाद
      
Advertisment