logo-image

मध्य प्रदेश : अपने ही सीएम की मुश्किलें बढ़ा रहे मंत्री सज्जन सिंह, कही ये बड़ी बात

सज्जन वर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा कि पीसीसी अध्यक्ष के लिए नौजवानों को मौका देना चाहिए.

Updated on: 27 Feb 2020, 08:36 AM

Bhopal:

मध्य प्रदेश में पर्यावरण और PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. सज्जन वर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा कि पीसीसी अध्यक्ष के लिए नौजवानों को मौका देना चाहिए. आप नौजवानों के लिए जगह छोड़ने को तैयार नहीं. हालाकि मंत्री सज्जन वर्मा ने भाषण में मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिया.

इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को ‘दिल की बात’ थीम पर एक सम्मेलन रखा जिसमें मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि एक मुख्यमंत्री की किचन कैबिनेट होती है. जिसमें राजनेता होते हैं, मंत्री होते हैं. हमारे यहां इस समय अधिकारियों की किचन कैबिनेट है.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश बना देश का पहला यूनिफाइड लाइसेंस कार्ड राज्य, सीएम कमलनाथ ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि भोपाल और इंदौर में जो अधिकारी बैठे हैं, वह हमारी आपकी सिफारिश से नहीं बने हैं. जोन के बड़े अधिकारी वह तय करते हैं. इंदौर जैसी चासनी की जगह जिन लोगों को भेजा है उस पर किसी राजनेता की सिफारिश नहीं बल्कि अधिकारियों की किचन कैबिनेट की सिफारिश से बने हैं. यह बात समझ लो मान लो. उन्होंने कहा मुझे इससे पीड़ा होती है, क्योंकि हम किसी की पोस्टिंग नहीं पा रहे हैं. यदि अधिकारियों के अनुसार पोस्टिंग की जाती है तो इसके नकारात्मक परिणाम होंगे.