logo-image

PC शर्मा ने खराब सड़कों को बताया विजयवर्गीय के गालों जैसा, हेमा की गालों की तरह बनाने का वादा

कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है.

Updated on: 16 Oct 2019, 07:16 AM

नई दिल्ली:

राजनेता आए दिन शब्दों की मर्यादा लांघते हुए दिखाई देते हैं. एक बार फिर से मध्य प्रदेश के मंत्री ने विवादित बयान दिया है. कमलनाथ सरकार के मंत्री पीसी शर्मा (PC Sharma) ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. भोपाल में पीसी शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'ये वाशिंगटन और न्यूयॉर्क की सड़कें थीं कैसी? पानी गिरा जमके और यहां गड्ढे ही गड्ढे हो गए, कैलाश विजयवर्गीय के जो गाल हैं वैसी हो गई.'

और पढ़ें:योगी सरकार का यू-टर्न, किसी होमगार्ड की नौकरी नहीं जाएगी, उठाया जाएगा ये कदम

पीसी शर्मा ने आगे कहा, 'सज्जन भाई के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के आदेश से 15 दिन में ये सड़कें ठीक होंगी. नगर निगम का भी टेंडर हो चुका है. 15 दिन में चकाचक सड़कें हेमा मालिनी के गाल जैसी हो जाएंगी.'

बता दें कि 24 अक्तूबर 2017 को मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाशिंगटन डीसी में कहा था, 'जब मैं वाशिंगटन हवाई अड्डे पर उतरा और सड़कों पर यात्रा की, तो मुझे लगा कि मध्यप्रदेश में सड़कें अमेरिका की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर हैं.'

इसे भी पढ़ें:कश्मीर पर भारत की आलोचना करना मलेशिया को पड़ा महंगा, तेल कारोबारियों ने रोकी पाम की खरीद

इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसी शर्मा ने मर्यादा लांघते हुए सड़क की तुलना विजयवर्गीय और हेमा मालिनी की गाल से कर दी.