मध्यप्रदेश: मुरैना की अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, चार लोगों की मौत

आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. यह इमारत पूरी तरह  से जमींदोज हो गई. गोदाम के मालिक नाम निर्मल जैन है. पटाखा फैक्ट्री की इमारत में किरायदार भी रह रहे थे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Massive explosion in illegal firecracker factory in Morena

Massive explosion in illegal firecracker factory in Morena( Photo Credit : social media)

मध्यप्रदेश के मुरैना में एक जबरदस्त धमाका हुआ. यहां पर एक अवैध पटाखा फैक्ट्री ध्वस्त हो गई. एक मकान में पटाखा बनाने का काम हो रहा था. इस हादसे में सात लोग जख्मी हो गए. धमाका इतना तगड़ा था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. ऐसा बताया जा रहा है कि अभी भी लोग मलबे में दबे हुए हैं, इन्हें निकालने का प्रयास हो रहा है. यह घटना मुरैना के बानमोर नगर में स्थित जैतपुर रोड़ की है. यहां अचानक यह धमाका हुआ. आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. यह इमारत पूरी तरह  से जमींदोज हो गई. गोदाम के मालिक नाम निर्मल जैन है. पटाखा फैक्ट्री की इमारत में किरायदार भी रह रहे थे. धमाके की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. प्रशासन ने स्थनीय लोगों की सहायता से घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया.  प्रशासन मलबें में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में है. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Morena Firecrackers Explosion in Morena firecrackers in Morena
      
Advertisment