/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/14/73-cow.jpg)
गौ रक्षा ने नाम पर पीटा
गो रक्षा ने नाम पर आए दिन होने वाली गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में कथित गो रक्षकों के नाम पर चार लोगों ने एक शख्स को जमकर पीटा, वह चिल्लाता रहा, लेकिन वे चारों उसे बेल्ट से पीटते रहे। पुलिस ने चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें किसी व्यक्ति का आरोप सिद्ध होने से पहले गो रक्षा के नाम पर पीटा गया हो। कुछ दिन पहले ही एनसीआर ग्रेटर नोएडा में गौ रक्षा के नाम पर दो लोगों की बेरहमी से पिटाई की गई थी।
#WATCH Madhya Pradesh: Man thrashed allegedly by cow vigilantes in Ujjain; police arrested four people, search for others underway pic.twitter.com/UqO7pRqyqy
— ANI (@ANI_news) May 14, 2017
उन्होंने गो रक्षकों से कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, लेकिन गो रक्षकों ने उनकी एक भी नहीं सुनी और दोनों लोगों की जमकर पिटाई की।
और पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में गाय लेकर जा रहे दो लोगों की पिटाई
इससे पहले राजस्थान के अलवर में भी पहल खान नाम के शख्स की गो रक्षा के नाम हत्या करना का मामला सुर्खियों का हिस्सा बना।
और पढ़ें: In Pics: प्रियंका चोपड़ा का बिकिनी में बोल्ड एंड हॉट अवतार, बेली बटन दिखाती आईं नजर
Source : News Nation Bureau