5 एकड़ जमीन के लिए शख्स ने बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता को मौत के घाट उतारा

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आया है, जहां जमीन के टुकड़े के लिए एक पोते ने अपने पिता के साथ मिलकर दादा की हत्या कर दी.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आया है, जहां जमीन के टुकड़े के लिए एक पोते ने अपने पिता के साथ मिलकर दादा की हत्या कर दी.

author-image
nitu pandey
New Update
5 एकड़ जमीन के लिए शख्स ने बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता को मौत के घाट उतारा

प्रतिकात्मक फोटो

संपत्ति की लालच में इंसान हैवान बनता जा रहा है. वो रिश्तों की हत्या करता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आया है, जहां जमीन के टुकड़े के लिए एक पोते ने अपने पिता के साथ मिलकर दादा की हत्या कर दी.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक 5 एकड़ जमीन के लिए अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के झिरपानी रहने वाले शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई. इसके बाद शव को कुंए में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें:रेलवे का बड़ा फैसला, 55 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों की होगी छंटनी, जानें क्यों

वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पिता और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर घर में छिपाकर रखी कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

HIGHLIGHTS

  • बेटे और पोते ने बुजुर्ग की हत्या कर कुंए मैं फेका
  • 5 एकड़ की पैतृक जमीन के बेचने को लेकर की गई हत्या
  • पुलिस ने पिता-बेटे को गिरफ्तार किया
madhya-pradesh Crime Murder
Advertisment