सीएम देवेंद्र फडणवीस का उद्धव-राज ठाकरे पर तंज, बोले - 'यह विजय रैली नहीं, रोने का कार्यक्रम था'
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 05 July 2025: आज इन लोगों पर बरसी शनिदेव की कृपा, खूब बरसा पैसा
IND vs ENG: टूटने वाला है बर्मिंघम का गुरूर? यहां 608 रन तो दूर कभी 400 रन भी नहीं हुआ है चेज, भारत को चाहिए 7 विकेट
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 700 नए डॉक्टर होंगे नियुक्त, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा
बर्मिंघम टेस्ट : मैच पर भारत की पकड़ मजबूत, 608 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 72 पर गंवाए तीन विकेट
मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री वन धन विकास योजना ने आदिवासियों को दिखाई आत्मनिर्भरता की नई राह
हिमाचल में चल रहे नेशनल हाईवे के काम 2027 में होंगे पूरे : जेपी नड्डा
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
IND vs ENG: आखिरी दिन 7 विकेट लेते ही बर्मिंघम में पहली बार टेस्ट मैच जीतेगा भारत, इंग्लैंड को अभी भी बनाने हैं 536 रन

मध्य प्रदेश के खंडवा में गौ हत्या के 3 आरोपियों पर रासुका (NSA)

गौ वंश की हत्या से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका थी.

गौ वंश की हत्या से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका थी.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के खंडवा में गौ हत्या के 3 आरोपियों पर रासुका (NSA)

राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गौ हत्या पर रासुका (NSA) की यह पहली कार्रवाई है

मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के खंडवा जिले के प्रशासन ने गौ हत्या के मामले में तीन आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है. गौ वंश की हत्या से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका थी. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गौ हत्या पर रासुका (NSA) की यह पहली कार्रवाई है. पुलिस अधीक्षक सिद्घार्थ बहुगुणा ने मंगलवार को बताया की, "मोघट थाने के खरखाली गांव में गौ हत्या के मामले में दो आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा गया था, वहीं तीसरा आरोपी सोमवार को पकड़ा गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- डॉक्‍टर ने अपने ड्राइवर के किए 50 टुकडे़, शव गलाने के लिए लाया था 100 बोतल तेजाब

तीनों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से सिफारिश की गई, जिसे जिलाधिकारी ने मंजूरी दे दी. उन्होंने कहा कि राजू उर्फ नदीम आदतन अपराधी है, और पूर्व में भी गौ हत्या के मामले में पकड़ा जा चुका है. इसके अलावा नदीम का भाई शकील और आजम पर भी रासुका की कार्रवाई की गई है. यह सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाका है और इस तरह की घटना सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ सकती है. लिहाजा रासुका की कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ेंः अलीगढ़ में एसएसपी समेत पुलिस अफसर पालेंगे आवारा गाय, जानें क्यों

बता दें बीजेपी के गाय, गंगा और मंदिर प्रेम को कांग्रेस भी अपनाने लगी है. राहुल गांधी के साफ्ट हिंदुत्‍व, मंदिर दर्शन और गोत्र को विधानसभा चुनावों में मिली सफलता को देखते हुए अब पार्टी बीजेपी के मास्‍टर स्‍ट्रोक के सहारे 2019 का जंग जीतना चाहती है. शायद इसीलिए मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ गौ संरक्षण को लेकर काफी गंभीर हैं. बता दें गौ सेवा और गायों के प्रति प्रेम के मामले में अभी तक उत्‍तर प्रदेश के CM योगी आदित्‍यनाथ ही जाने जाते थे.

यह भी पढ़ेंः UP के CM योगी आदित्‍यनाथ के बाद इस कांग्रेसी सीएम ने दिखाया गायों के प्रति प्रेम

पिछले महीने छिंदवाड़ा में सीएम कमलनाथ जबलपुर संभाग के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को हिदायत देते हुए कहा था कि गौशालाओं का निर्माण जल्द होने चाहिए. गौ संरक्षण कांग्रेस के वचन पत्र का मामला नहीं है, ये मेरी भावना है, मुझे गौ माता सड़क पर नहीं दिखनी चाहिए.

CM ने कहा कि विकास और प्रशासन के लिए छिंदवाड़ा पूरे प्रदेश में एक उदाहरण बने. मैं पुरानी व्यवस्था को बदल कर नई व्यवस्था बनाना चाहता हूं.उन्‍होंने अफसरों से कहा कि इस व्यवस्था में आप सभी अधिकारियों के सुझाव चाहता हूं. मुझे आंकड़ें नहीं, जमीनी हकीकत चाहिए. जनता की संतुष्टि ही मेरी संतुष्टि है. पुलिस अपनी वर्दी के सम्मान करें.

Source : IANS

madhya-pradesh NSA cow slaughter khandwa Rasuka on 3 accused
      
Advertisment