Madhya Pradesh: राज्‍य में सबसे ठंडा रहा खजुराहो, इस स्‍तर तक लुढ़का पारा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार की सुबह से चल रही हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार की सुबह से चल रही हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Madhya Pradesh: राज्‍य में सबसे ठंडा रहा खजुराहो, इस स्‍तर तक लुढ़का पारा

सोमवार की सुबह से चल रही हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार की सुबह से चल रही हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. राज्य में खजुराहो सबसे ठंडा है, जहां तापमान 2़5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.राजस्थान और उसके आसपास के ऊपरी क्षेत्र में बने प्रतिचक्रवात के कमजोर पड़ने से राज्य में ठंड का असर बढ़ रहा है. सोमवार को चल रही हवाओं के बीच खिली धूप ने मौसम को सुहावना बना दिया. राज्य के कई हिस्सों का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में ठंड का असर बढ़ सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में हड्डी गला देने वाली ठंड, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

राज्य के मौसम में बदलाव जारी है. सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 12, ग्वालियर का पांच और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 6.8 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 28.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 24.1 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ेंः दिसंबर की सर्दी ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए दी ये चेतावनी

वहीं इंदौर मध्य भारत में तापमान सर्द बना हुआ है. दरअसल उत्तर भारत से लगातार चलने वाली सर्द हवाओं के चलते इंदौर मालवा निमाड़ के तापमान में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं जबलपुर शहर में सर्दी का सितमजारी है ,लगातार गिर रहा है तापमान,दिन में धूप तो सुबह शाम को छा जाता है कोहरा. मौसम विभाग ने एक सप्ताह और उत्तरी हवाओं का असर जारी रहने का अनुमान जताया है.

भोपाल सात दिनों का पूर्वानुमान तापमान ( o से ) 

दिनांक न्यूनतम अधिकतम
24/12 10.0 27.0
25/12 10.0 27.0
26/12 11.0 26.0
27/12 11.0 26.0
28/12 12.0 27.0
29/12 12.0 27.0
30/12 11.0 28.0

ग्‍वालियर सात दिनों का पूर्वानुमान तापमान ( o से )

26/12 6.0 26.0
27/12 7.0 27.0
28/12 7.0 27.0
29/12 6.0 26.0
30/12 6.0 25.0

इंदौर ग्‍वालियर सात दिनों का पूर्वानुमान तापमान ( o से )
24/12 13.0 29.0
25/12 13.0 30.0
26/12 13.0 30.0
27/12 12.0 29.0
28/12 12.0 29.0
29/12 13.0 28.0
30/12 13.0 28.0
जबलपुर सात दिनों का पूर्वानुमान तापमान ( o से )
24/12 7.0 25.0
25/12 8.0 26.0
26/12 8.0 27.0
27/12 9.0 27.0
28/12 8.0 26.0
29/12 8.0 25.0
30/12 9.0 25.0

Source : IANS

Fog Coldest place of madhya pradesh Khajuraho temperature weather
Advertisment