मध्य प्रदेश में कृषि मंत्री सचिन यादव की हेलीकॉप्टर यात्रा की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. दरअसल मंत्री सचिन यादव ने अपने साथ तीन किसानों को भी हेलीकॉप्टर में बैठा लिया था. इतना ही नहीं सभी ने साथ में सेल्फी भी खिचवाई. इसके बाद अब सबी ये जानना चाह रहे थे कि कृषि मंत्री किसानों के साथ हेलीकॉप्टर में क्यों बैठे थे? इस पर बताया गया कि सचिन यादव भोपाल से कुक्षी के लिए रवाना होने वाले थे.
इस दौरान तीन किसान थान सिंह रावत, पदम सिंह चौहान और कन्हैया लाल पटेल उनसे मिलने भोपाल स्थित उनके आवास आ पहुंचे. तीनों अपनी शिकायत लेकर कुक्षी से भोपाल आए थे. कृषि मंत्री को तुरंत रवाना होना था, मुश्किल ये थी कि अगर वो रवाना हो जाएंगे तो उनसे बात नहीं हो पाएगी.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल नहीं किए जाने से शंकराचार्य नाराज
फिर क्या था कृषि मंत्री ने सोचा इन्हें अपने साथ हेलीकॉप्टर में बिठा लेते हैं. रास्ते में उनसे बात भी हो जाएगी और सभी अपने घर वापस भी लौट जाएंगे. तीनों किसान के साथ कमलनाथ के मंत्री कुक्षी के लिए रवाना हुए. पूरे रास्ते उनसे बातें होती रही.
हेलीकॉप्टर में किसानों से बातचीत
किसानों ने भोपाल से कुक्षी तक का सफर हेलीकॉप्टर में मंत्री सचिन यादव के साथ किया. इस दौरान मंत्री ने उनसे जिले की कृषि संबंधी योजनाओं और किसानों की समस्याओं पर भी बातचीत की. हवाई सफर के बीच में मंत्री ने किसानों के साथ हेलीकॉप्टर में सेल्फी भी ली.
तीनों किसानों के लिए ये बेहद खास मौका था, क्योंकि जो किसान, मंत्री के पास अपनी समस्याओं को लेकर मिलने भोपाल गए हुए थे वही मंत्री उन्हें अपने साथ हेलीकॉप्टर में लेकर वापस आए. इतना ही नहीं तसल्ली से उनकी समस्याओं पर बातचीत भी की.
बता दें, सचिन यादव पहली बार मंत्री बने हैं. यादव कमलनाथ सरकार में कृषि मंत्री हैं और निमाड़ इलाके के कसरावद विधानसभा सीट से विधायक हैं. सचिन यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के भाई और मध्य प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव के बेटे हैं.
Source : News State