/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/30/kamalnath-final-73.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)
मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कमल नाथ को भरेासा है कि उनकी सरकार बहुमत में है और जरूरत पड़ने पर बहुमत साबित करेगी. सोमवार को विधानसभा भवन जाते हुए उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया. राज्य विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. कार्यसूची के अनुसार, राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण होना है और अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा. राज्यपाल ने अभिभाषण के बाद विश्वास मत के लिए मुख्यमंत्री कमल नाथ को पत्र लिखे हैं. मगर विधानसभा की कार्यसूची में विश्वासमत का जिक्र नहीं है.
यह भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी का ऐलान, बिहार में नहीं लड़ेगी विधानसभा का चुनाव
मुख्यमंत्री कमल नाथ की बीती रात को राज्यपाल से वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई थी. उसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्यपाल से जिन विषयों पर चर्चा हुई है, उस पर विधानसभाध्यक्ष से चर्चा करेंगे. सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री सेामवार को विधानसभा पहुंचे. मुख्यमंत्री के चेहरे पर तनाव कम नजर आ रहा था, वे मीडिया के कैमरों के सामने से निकले तो उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया.
Source : News State
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us