ACTION में कमलनाथ सरकार, भूमाफियाओं पर लगातार कसा जा रहा शिकंजा

इस बारे में कलेक्टर लोकेश जाटव ने वरिष्ठ जिला पंजीयक को निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश में भूमाफिया को घेरने का संभवत: अपनी तरह का यह पहली बार उठाया गया कदम है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
मोदी टीवी पर आकर करते हैं ध्यान मोड़ने की राजनीति : कमल नाथ

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार( Photo Credit : News State)

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार लगातार माफियाओं के खिलाफ प्रहार कर रही है. इसके तहत इंदौर जिले में भूमाफिया की अचल संपत्ति जैसे भूमि, भवन, मकान, दुकान किसी की भी रजिस्ट्री नहीं की जाएगी. इस बारे में कलेक्टर लोकेश जाटव ने वरिष्ठ जिला पंजीयक को निर्देश जारी कर दिए हैं. प्रदेश में भूमाफिया को घेरने का संभवत: अपनी तरह का यह पहली बार उठाया गया कदम है. कलेक्टर के इस निर्देश से भूमाफिया और उनसे जुड़े लोगों के हाथ और बंध गए हैं. वे अपनी अचल संपत्ति किसी को हस्तांतरित या बेच भी नहीं सकेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश: मुरैना से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल का हुआ निधन

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि इंदौर जिले में भूमाफिया की अचल संपत्ति के अंतरण के लिए पेश किए जाने वाले दस्तावेज का पंजीयन आगामी आदेश तक नहीं किया जाए. भूमाफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की जांच भी जारी है. ऐसे भूमाफिया जिनके खिलाफ कार्रवाई जारी है, उनके द्वारा अचल संपत्ति के हस्तांतरण के लिए दस्तावेज पेश किए जाते हैं तो रजिस्ट्री नहीं की जाए. इस आदेश का पालन इंदौर के जिला पंजीयक क्रमांक-2, 3, 4 और सभी वरिष्ठ उप पंजीयक व अन्य उप पंजीयकों को भी करना होगा

रखेंगे निगरानी

वरिष्ठ जिला पंजीयक बीके मोरे ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश से सभी जिला पंजीयकों और उप पंजीयकों को अवगत करा दिया गया है. प्रशासन और पुलिस के स्तर पर जिन भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, उनके नाम से दर्ज अचल संपत्ति का पंजीयन नहीं किया जाएगा. इन पर खास तौर से निगरानी रखी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Kamal Nath mp sarkar MP Police
      
Advertisment