दबंगों ने किशोरी को पेट्रोल डाल किया आग के हवाले, इलाज के दौरान हुई मौत

बीते रविवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के हिनोतिया गांव में दबंगों की ज्यादती की शिकार हुई 18 वर्षीय किशोरी की अस्पताल में मौत हो गई.

बीते रविवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के हिनोतिया गांव में दबंगों की ज्यादती की शिकार हुई 18 वर्षीय किशोरी की अस्पताल में मौत हो गई.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
दबंगों ने किशोरी को पेट्रोल डाल किया आग के हवाले, इलाज के दौरान हुई मौत

मध्य प्रदेश के जवलपुर की घटना( Photo Credit : News state)

मध्य प्रदेश के जवलपुर से एक किशोरी को पेट्रोल डाल जिंदा जलाने वाले मामले में पीड़ित किशोरी अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी जिंदगी की जंग हार गई. बीते रविवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के हिनोतिया गांव में दबंगों की ज्यादती की शिकार हुई 18 वर्षीय किशोरी की अस्पताल में मौत हो गई. दबंगों ने रास्ते के विवाद में किशोरी के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया था. घटना के बाद किशोरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज की अथक कोशिशों के बाद भी उसे बचाया न जा सका.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आखिर कब तक : मध्य प्रदेश में नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने की आत्महत्या

रास्ते को लेकर हुआ था विवाद

पीड़िता और गांव के दबंग परिवार के बीच खेत में से रास्ता निकालने को लेकर लंबे समय से विवाद था. बीते 8 दिसंबर को भी इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. इसके कई दिनों बाद बीते 22 दिसंबर की शाम को दोनों पक्षों में फिर झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान दबंगों ने किशोरी के परिवार के ऊपर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान ही आरोपियों ने किशोरी के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला डाला. पुलिस ने इस मामले में तत्काल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

एक आरोपी अब भी फरार

किशोरी को जिंदा जलाने वाले 6 आरोपियों में सें 5 आरोपी मिहीलाल, नौनेलाल, गोविंद चौधरी, प्रह्लाद पटेल और राहुल पटेल को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं एक आरोपी छुट्टन उर्फ उत्तम ठाकुर फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इधर, मृतका के परिजन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यदि आरोपियों को कड़ी सजा नहीं सुनाई जाएगी तो ऐसे में उनके हौसले बुलंद होंगे.

Source : News State

MP News bhopal
      
Advertisment