logo-image

अखबार संचालक जीतू सोनी के 3 होटलों पर चला सरकारी बुलडोजर

इसमें कनाडिया रोड स्थित जग विला, होटल माय होम, बेस्ट वेस्टर्न और ओ टू शामिल हैं.

Updated on: 05 Dec 2019, 11:17 AM

Bhopal:

मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम ने अवैध निर्माण के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार सुबह 6 बजे से जीतू सोनी के तीन प्रतिष्ठानों में हुए अवैध निर्णाण को तोड़ दिया. इसमें कनाडिया रोड स्थित जग विला, होटल माय होम, बेस्ट वेस्टर्न और ओ टू शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने बुधवार रात को बैठक कर इसकी रूपरेखा तैयार की थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जीतू के परिजनों और कर्मचारियों को मकान खाली करने के निर्देश दिए. कार्रवाई के लिए निगम ने 12 पोकलेन मशीन, 250 निगमकर्मी, 250 मजदूरों को मिलाकर 13 टीम बनाई है. इसके अलावा वाइब्रेटर, गैस कटर, ट्रैक्टर और डंपर आदि भी मौके पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें- फिर चर्चा में आईं मध्य प्रदेश की मंत्री इमरती देवी, अब डांस कर सोशल मीडिया पर हुईं Viral

कौन है जीतू सोनी

अखबार संचालक जीतू सोनी के खिलाफ विभिन्न मामलों में नौ केस दर्ज हैं. प्रशासन ने उसके बार और शस्त्र का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. इसके अलावा जीतू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और विदेश जाने से रोकने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है.