मध्य प्रदेश से सामने आया बाढ़ का खौफनाक वीडियो, पानी में ऐसे फंसे हैं हजारों लोग

मध्य प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरसी है, हजारों लोगों की जिंदगियां मुश्किल में हैं, तो वहीं कई लोग अपनी मौत तक को करीब से देख रहे हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Flood

Flood ( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) में लगातार हो रही भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. ऐसे में अलग-अलग जगहों पर कई लोग बाढ़ में फंस गए हैं. हालांकि राज्य सरकार की ओर से एसडीआरएफ और सरकारी हमले को राहत व बचाव कार्य ( rescue operations ) में लगाया गया है, लेकिन इंडियर एयरफोर्स ( Indian Air Force  ) इस स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. एयरफोर्स के जवाब अपनी जान हथेली पर रखकर बाढ़ में फंसे लोगों को एयरलिफट करा रहे हैं. कुछ ऐसे ही जोखिम भरे वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो शिवपुरी ( Shivpuri  ) जिले से सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हमारे जवान कितने विकट और विपरीत हालातों में कैसे लोगों की जिंदगियां बचा रहे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरसी है. हजारों लोगों की जिंदगियां मुश्किल में हैं, तो वहीं कई लोग अपनी मौत तक को करीब से देख रहे हैं. राहत और बचाव कार्य में सेना की मदद ली जा रही है, हेलीकॉप्टर लोगों को सुरक्षित निकालने में लगे हुए हैं, इतना ही नहीं निर्माण कार्यों में हुई गड़बड़ी भी बारिश और बाढ़ ने सामने लाने का काम कर दिया है. राज्य के ग्वालियर चंबल इलाके में नदियां रौद्र रुप लिए हैं, यहां के शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, गुना, भिंड और मुरैना जिलों में बारिश ने अपना कहर दिखाया है. यहां के कुल 1225 ग्राम प्रभावित हुए हैं.

अब तक लगभग साढ़े नौ हजार लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, मगर अब भी बड़ी संख्या में लोग अपने गांव और घरों में फंसे हुए हैं. प्रभावितों को निकालने में एसडीईआरएफ, एनडीईआरएफ, आर्मी तथा बीएसएफ की टीमें लगी हुई हैं. हेलीकॉप्टर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं. बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में लोग अब भी फंसे हुए हैं और उन्हें अपनी जान मुश्किल में नजर आ रही है. इसी तरह मुसीबत में घिरी एक युवती का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने को भिंड जिले का निवासी बता रही है और कह रही है कि उसका गांव टापू मंे बदल गया है और तीन सौ लोग बीते 42 घंटों से फंसे हैं। बाढ़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार नजर रखे हुए हैं. बुधवार की देर रात तक उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और हालात को जाना. गुरुवार के सुबह से वे प्रभावित क्षेत्र के अधिकारियों के संपर्क में है.

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया है कि आज प्रात: प्रदेश के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के जिला प्रशासन, चंबल ग्वालियर रेंज के आईजी और कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन एवं बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली. शिवपुरी के करेरा काली पहाड़ी और भिंड में तीन स्थानों पर एयर ऑपेरशन चल रहा है। शिवपुरी की काली पहाड़ी से देर रात 57 लोगों को रेस्क्यू किया गया है तथा 35 लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. टीला, शिवपुरी में भी 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

Source : News Nation Bureau

Flood Water Indian Air Force Shivpuri rescue operations Madhya Pradesh Flood madhya-pradesh mp flood flood relief projects flood in madhya pradesh flood flood news
      
Advertisment