हद है! 6 हजार महीना कमाने वाले को मिला 3 करोड़ का नोटिस

भिंड का रहने वाला रवि गुप्ता एक निजी कंपनी में काम करता है और उसका वेतन मात्र 6 हजार रुपये मासिक है, मगर आयकर विभाग से आए नोटिस ने उसकी नींद उड़ा दी है.

भिंड का रहने वाला रवि गुप्ता एक निजी कंपनी में काम करता है और उसका वेतन मात्र 6 हजार रुपये मासिक है, मगर आयकर विभाग से आए नोटिस ने उसकी नींद उड़ा दी है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
हद है! 6 हजार महीना कमाने वाले को मिला 3 करोड़ का नोटिस

6 हजार महीना कमाने वाले को मिला 3 करोड़ का नोटिस( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि किसी के साथ ऐसा कैसे हो सकता है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में रहने वाला एक युवक की कमाई छह हजार रुपये प्रतिमाह है, मगर उसके खाते से 132 करोड़ रुपये का लेन-देन होने पर आयकर विभाग ने उसे साढ़े तीन करोड़ रुपये वसूली का नोटिस भेज दिया है. भिंड का रहने वाला रवि गुप्ता एक निजी कंपनी में काम करता है और उसका वेतन मात्र 6 हजार रुपये मासिक है, मगर आयकर विभाग से आए नोटिस ने उसकी नींद उड़ा दी है.
नोटिस में रवि को तीन करोड़ 49 लाख रुपये 30 मार्च, 2019 तक जमा करने को कहा गया था. अब पैसे जमा करने की तारीख बढ़ाकर 17 जनवरी, 2020 कर दी गई है

Advertisment

यह भी पढ़ें: इसरो ने संचार उपग्रह GSAT-30 लॉन्च किया, जानिए किन खूबियों से लैस है

रवि ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि उसके पास जब आयकर विभाग का नोटिस आया तो वह चौंक गया. उसने अपने स्तर पर इस संबंध में जानकारी ली, तब पता चला कि आयकर विभाग ने यह नोटिस एक अवैध बैंकिंग ट्रांजेक्शन के मामले में उसे भेजा है. रवि गुप्ता के नाम, पैनकार्ड और फोटो उपयोग कर किसी ने मुंबई के मलाड में एक्सिस बैंक के एक ब्रांच में फर्जी खाता खुलवा लिया है. वर्ष 2011-12 में उसके खाते से करीब 132 करोड़ का लेनदेन हुआ था.
यह भी पढ़ें: 1993 मुंबई धमाके का दोषी पैरोल के दौरान हुआ लापता, अफसरों के उड़े होश
रवि का कहना है, "मैं कभी मुंबई गया ही नहीं, तब बैंक ने बिना वेरीफाई किए कैसे यह खाता खोल दिया पता नहीं, पता चला है कि इस खाते से 132 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हो चुका है. उस बैंक में मेरा पता लिखवा दिया गया है, तभी मेरे पते पर नोटिस आया है. मेरी नींद उड़ी हुई है. क्या करूं, समझ में नहीं आ रहा है."

HIGHLIGHTS

  • मध्य प्रदेश में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि किसी के साथ ऐसा कैसे हो सकता है. 
  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में रहने वाला एक युवक की कमाई छह हजार रुपये प्रतिमाह है.
  • मगर उसके खाते से 132 करोड़ रुपये का लेन-देन होने पर आयकर विभाग ने उसे साढ़े तीन करोड़ रुपये वसूली का नोटिस भेज दिया है.

Source : IANS

MP Government 3 crore income tax notice 6K Per month income Income Tax income tax notice
Advertisment