मध्य प्रदेश : कोरोना संकट में अबतक शिवराज सरकार ने करीब 1 लाख 90 हजार मजदूरों को सकुश्ल पहुंचाया घर

प्रदेश के विभिन्न जिलों में फंसे मध्यप्रदेश के करीब 60 हजार श्रमिकों को पिछले 12 दिनों में उनके गृह स्थान पहुंचाया गया है.

प्रदेश के विभिन्न जिलों में फंसे मध्यप्रदेश के करीब 60 हजार श्रमिकों को पिछले 12 दिनों में उनके गृह स्थान पहुंचाया गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)

कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रदेशों में फंसे मध्यप्रदेश के करीब एक लाख 90 हजार श्रमिकों को उनके घर पहुंचाए जा चुका है. आधिकारिक तौर पर रविवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, अब तक एक लाख 90 हजार मजदूरों की वापसी हो चुकी है, जिनमें गुजरात से 95 हजार, राजस्थान से 42 हजार, महाराष्ट्र से 40 हजार श्रमिकों के साथ ही गोवा, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, केरल, आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना से भी श्रमिक वापस लाए गए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में फंसे मध्यप्रदेश के करीब 60 हजार श्रमिकों को पिछले 12 दिनों में उनके गृह स्थान पहुंचाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों से की अपील

अपर मुख्य सचिव एवं स्टेट कंट्रोल रूम के प्रभारी आई.सी.पी. केशरी ने बताया है कि शनिवार को छह ट्रेन विभिन्न स्थानों से आई थीं. वहीं श्रमिकों को लेकर रविवार को कुल 10 ट्रेन विभिन्न स्थानों से मध्यप्रदेश आई. इस प्रकार रविवार तक 30 ट्रेन मध्यप्रदेश आ चुकी हैं. सोमवार को भी 10 ट्रेनें मध्यप्रदेश आएंगी.

Source : News Nation Bureau

MP shivraj singh labour
Advertisment