भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाका
मध्यप्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ( ट्रेन नंबर 59320) में आतंकियों के हाथ हो सकते हैं। एमपी के आईजी माकरंड देवासकर ने कहा कि यह आतंकी हमला है। आईजी ने कहा, 'यह आईडी ब्लास्ट था, पिपरिया से 3 को गिरफ्तार किया गया है।' वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में हुए विस्फोट की जांच के आदेश दिये हैं।
भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 59320 के एक डिब्बे में मंगलवार सुबह जबड़ी स्टेशन से निकलते ही धमाका हुआ, जिसमें आठ यात्री घायल हुए। इनमें से दो की हालत गंभीर है।
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके के तार उत्तर प्रदेश से भी जुड़े हैं। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने कहा कि लखनऊ मुठभेड़ में शामिल संदिग्ध के हाथ उज्जैन ट्रेन धमाके से हो सकते हैं।
It was a low intensity IED blast. IED is always a terrorist attack. 3 detained confirmed their involvement: Makrand Devaskar, IG Law & order pic.twitter.com/Smg24CKoMz
— ANI (@ANI_news) March 7, 2017
इससे पहले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा है कि भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन के जिस डिब्बे में धमाका हुआ है, उसमें बारूद (गन पाउडर) की गंध आ रही है।
उन्होंने कहा, 'यह घटना गंभीर है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इस पर नजर रखे हुए हैं, पुलिस महानिदेशक व राज्य की गुप्तचर शाखा के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। प्रारंभिक जानकारी में जो बात सामने आई है, उसमें पता चला है कि डिब्बे में गन पाउडर की गंध आ रही है।'
गृह मंत्री सिंह से जब पूछा गया कि क्या इसमें किसी आतंकवादी संगठन अथवा सिमी का हाथ होने की आशंका है तो उन्होंने कहा, 'इस घटना में कौन शामिल है, इस संदर्भ में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता, पर उज्जैन का क्षेत्र पूर्व में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का गढ़ रहा है, लिहाजा इसकी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।'
सीएम ने दिये जांच के निर्देश
ट्रेन में हुए विस्फोट की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही विस्फोट में घायल हुए लोगों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस महानिदेशक, फॉरेंसिक साइंस, एसटीएफ और एटीएस के अधिकारियों को दल सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच भी गए हैं।
उन्होंने सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की। साथ ही घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके में आतंकियों के हाथ, एमपी के आईजी ने किया दावा
- मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन धमाके में 8 पैसेंजर हुये थे घायल
- भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके के तार उत्तर प्रदेश से भी जुड़े
Source : News Nation Bureau