मध्य प्रदेश के चर्चित हनीट्रैप मामले में पुलिस ने इंदौर में एक कारोबारी और मीडिया संस्थान के मालिक जीतेंद्र सोनी के ठिकानों पर छापेमारी की है. आरोप है कि सोनी का मीडिया संस्थान पिछले कई दिनों से हनी ट्रैप मामले से जुड़े ऑडियो-वीडियो की खबरें प्रकाशित और प्रसारित कर रहा था. इसी को लेकर एक जांच दल सोनी के घर, होटल, रेस्तरां और नाइट क्लब पर छापा मारने पहुंचा. पुलिस ने उनके मीडिया संस्थान के दफ्तर पहुंचकर उसे सील कर दिया है.
पुलिस और प्रशासन की ओर से अब तक इस कार्रवाई का कोई आधिकारिक विवरण नहीं दिया गया है. वहीं स्थानीय पत्रकार संगठनों ने सोनी के मीडिया संस्थान पर छापे को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को डराने का सरकारी प्रयास करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है.
यह भी पढ़ें- मप्र में हिंसक प्रदर्शन मामले में पूर्व एमएलए सहित 7 को सजा
बता दें इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 19 सितंबर को हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा किया था. गिरोह की पांच महिलाओं समेत छह सदस्यों को भोपाल और इंदौर से 18 एवं 19 सितंबर को गिरफ्तार किया गया. गिरोह पर आरोप है कि वह अपने जाल में फंसे धनी एवं रसूखदार लोगों के साथ अंतरंग पलों का वीडियो बनाने के लिए कैमरे लिपस्टिक कवर और चश्मों में छुपाकर रखते थे. फिर इन्हीं वीडियो की मदद से धनी एवं रसूखदार लोगों को ब्लैकमेल करता था.
Source : News Nation Bureau